CUET UG री-एग्जाम 15 से 19 जुलाई को? RSS से जुड़े संगठन ने उठाई नए एग्जाम सिस्टम की मांग, जानें पूरा मामला

CUET UG re-exam: एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि अगर जरूरत पड़ी दो 15 से 19 जुलाई तक CUET UG Re-Exam 2024 आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और परीक्षा केवल सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) मोड में होगी.

Advertisement
CUET Re-Exam CUET Re-Exam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

CUET UG Re- Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि अगर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आयोजन को लेकर कोई शिकायत सही पाई जाती है तो CUET UG उम्मीदवारों के लिए 15 से 19 जुलाई तक दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस घोषणा के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़े संगठन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से सीयूईटी यूजी और पीजी की नई शिक्षा प्राणाली की मांग की है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन ने सीयूईटी यूजी को भारत की सभी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए सिंगल विंडो बनाने पर चिंता जताते हुए कहा है कि सीयूईटी यूजी की आंसर-की में होने वाली गलतियां एक गंभीर मामला है, यह एग्जाम सिस्टम की खामियों को उजागर कर रही है. संगठन का मानना है कि देश की सभी यूनिवर्सिटीज के लिए एक ही परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुनना सही फैसला नहीं है.

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा प्रणाली के साथ-साथ प्रश्नपत्रों के मानक, परीक्षा संचालन में खामियों और छात्रों की समस्याओं पर फिर से विचार करने की मांग की. न्यास के राष्ट्रीय समन्वयक देवेंद्र सिंह ने एनटीए से सीयूईटी की बेहतरी के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से लगातार फीडबैक की प्रणाली बनाने को कहा है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एनटीए ने 7 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट और प्रोविजनल आंसर-की जारी करके छात्रों को 9 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर काफी संख्या में छात्रों आपत्ति दर्ज की है, जबकि कई छात्र एनटीए की वेबसाइट में बार-बार एरर शिकायत क रहे हैं तो कई छात्र लॉगइन तक नहीं कर पा रहे हैं. शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास संगठन ने भी सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 80% गलत होने पर आपत्ति जताई है और देश में नया एग्जाम सिस्टम लागू किए जाने की मांग की है.

केवल CBT मोड में होगा CUET UG री-एग्जाम
इसके बाद एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि अगर जरूरत पड़ी दो 15 से 19 जुलाई तक CUET UG Re-Exam 2024 आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "एनटीए सीयूईटी (यूजी) 2024 के लिए आयोजित परीक्षा के संबंध में प्राप्त सार्वजनिक शिकायतों पर विचार कर रहा है. अगर शिकायत वाकई में सही है, तो एनटीए 15 से 19 जुलाई 2024 के बीच किसी भी दिन चयनित केंद्रों पर इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है." उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और परीक्षा केवल सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) मोड में होगी.

Advertisement

हालांकि एनटीए अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उम्मीदवारों ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर लॉस ऑफ टाइम और टेक्निकल कठिनाइयों जैसी समस्याओं की सूचना दी है. इस साल 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) आयोजित किया गया था. परीक्षा के लिए 13.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement