CUET 2022: सर्वर में थोड़ी दिक्कत आई, बाकी सब ठीक था, जानिए- क्या है छात्रों की प्रत‍िक्र‍िया

CUET Exam 2022: लखनऊ के इस केंद्र में प्रयागराज, गोरखपुर, हरदोई, सीतापुर जैसे शहरों से भी छात्र आए थे. परीक्षा के बाद बाहर आए छात्रों का कहना है कि पेपर अच्छा आया था. इस बात को लेकर शुरू में ज़रूरी चिंता थी कि कैसा पेपर आएगा लेकिन जो मॉक पेपर दिए गए थे वैसा ही रहा. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

शिल्पी सेन

  • लखनऊ ,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • छात्रों ने कहा- एडमिट कार्ड पहले आता तो और अच्छा रहता
  • अच्छा आया पेपर, मॉक पेपर के पैटर्न पर ही आए सवाल

CUET Exam 2022: उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया. सुबह की पाली में शुरू हुई परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे छात्रों के अभिभावक बाहर इंतजार कर कर रहे थे. लखनऊ के परीक्षा केंद्र में दूर दूर से लोग पहुंचे. अभिभावकों का कहना है कि एडमिट कार्ड आने के बाद कम समय तैयारी के लिए मिला. 

Advertisement

वहीं ये बात भी कही जा रही है कि अगर किसी ने दो अलग स्ट्रीम के लिए फॉर्म भरा है तो एक परीक्षा एक जिले में और दूसरी परीक्षा दूसरे जिले में है. एग्जाम सेंटर के बाहर छात्रों के पेरेंट्स से आजतक ने बात की. 

पहले दिन यानी 15 जुलाई को CUET 2022 की पहली सिटिंग का पेपर होने के बाद लखनऊ के कृष्णानगर में पवन ऑनलाइन सॉल्यूशंस में करीब 250 छात्रों ने परीक्षा दी. लखनऊ के इस केंद्र में प्रयागराज, गोरखपुर, हरदोई, सीतापुर जैसे शहरों से भी छात्र आए थे. परीक्षा के बाद बाहर आए छात्रों का कहना है कि पेपर अच्छा आया था. इस बात को लेकर शुरू में ज़रूरी चिंता थी कि कैसा पेपर आएगा लेकिन जो मॉक पेपर दिए गए थे वैसा ही रहा. 

Aishwarya with her mother Urvashi

लखनऊ की छात्रा रुकैया का कहना है कि हालांकि सर्वर में कुछ शुरुआत में दिक्कत थी पर बाद में सब सही रहा. छात्रों का ये भी कहना था कि अगर एडमिट कार्ड थोड़ा पहले आता तो और बेहतर होता क्योंकि एडमिट कार्ड आने के बाद ही पता चला कि कहां सेंटर है. 

Advertisement

लखनऊ की छात्रा ऐश्वर्या का कहना है कि पेपर बहुत अच्छा था. ऐश्वर्या के साथ आई उनकी मां उर्वशी का कहना था कि जो सवाल बच्चों के मन में थे, वो पहला पेपर होने के बाद खत्म हो गए. हां, ये जरूर है कि थोड़ा पहले एडमिट कार्ड आता तो अच्छा होता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement