CTET Answer Key Out: सीटेट आंसर की जारी, आपत्ति जताने के लिए देना होगा इतना शुल्क

सीबीएसई सीटेट जुलाई परीक्षा 2024 के लिए आंसर की जारी कर गई है. परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया गया था, आंसर की को ctet.nic.in पर जारी किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी CTET Answer Key 2024 पीडीएफ देख सकते हैं.

Advertisement
CTET 2024 July Exam Answer Key Out CTET 2024 July Exam Answer Key Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

CTET 2024 Answer Key Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. सीटेट परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. अगर कैंडिडेट को किसी प्रश्न पर डाउट है तो वह आपत्ति जता सकता है. इसके लिए कैंडिडेट को शुक्ल जमा करना होगा. यह परीक्षा 7 जुलाई को देशभर के 136 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

Advertisement

कैसे चेक करें आंसर की

सीटटे परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि (DOB) का उपयोग करके पेपर 1 और पेपर 2 के लिए सीटीईटी उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करनी होगी.

आपत्ति जताने के लिए इतना देना होगा शुल्क

आसंर की पर आपत्ति जताने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है. बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ था. पिछली बार परीक्षा 21 जनवरी को हुई थी और प्रोविजनल आंसर की 7 फरवरी को जारी की गई थी. आंसर की जारी करने के बाद अब सभी कैंडिडेट्स की आपत्तियां चेक की जाएंगी. इसके बाद फाइनल आंसर की जारी होगी. अनुमान है कि रिजल्ट तीन से चार दिनों में जारी हो जाएगी.

Advertisement

डिजिलॉकर में मिलेंगे मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट

सीटेट परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स डिजिलॉकर अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट देख सकेंगे. सीबीएसई सभी उम्मीदवारों को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की मार्क्सशीट और सफल उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में डिजिटल फॉर्मेट में मिलेगा. मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और आईटी अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे. मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा, जिसे डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्कैन और वेरिफाई किया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement