विनय कुमार पाठक बने कानपुर विश्‍वव‍ि‍द्यालय के कुलपति, इस विवि में भी नये VC की नियुक्ति

वर्तमान में विनय कुमार पाठक, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. वह AKYU में नये कुलपति की नियुक्ति न होने तक वहां का भी कुलपति पद का कार्यभार संभालेंगे.

Advertisement
Vinay Kumar Pathak (Source: AKT University) Vinay Kumar Pathak (Source: AKT University)

आशीष श्रीवास्तव

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्ति की. प्रोफेसर विनय कुमार पाठक कानपुर विश्‍वविद्यालय के नये कुलपति बने हैं जबकि अनिल कुमार शुक्ला को ख्वाजा चिश्‍ती विश्‍वविद्यालय के कुलपति का पद मिला है.

राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है. हालांकि, वर्तमान में विनय कुमार पाठक, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. वह AKYU में नये कुलपति की नियुक्ति न होने तक वहां का भी कुलपति पद का कार्यभार संभालेंगे. इसके साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के लिए अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति नियुक्त किया गया है. अनिल कुमार शुक्ला लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. 

Advertisement

राज्‍यपाल को है ये अधिकार
राज्यपाल सामान्य विश्वविद्यालयों, कृषि विश्वविद्यालयों, तकनीकी विश्वविद्यालयों, मेडिकल विश्वविद्यालयों तथा संगीत डीड-टू-बी-विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति होता है. वह विश्वविद्यालय का प्रमुख होता है और उसे अधिकार है कि वह एक सर्च कमेटी का गठन करके कुलपतियों की नियुक्ति करे. इसके लिए वह सर्च कमेटी द्वारा संस्तुत नामों में से कुलपति का चुनाव एवं नियुक्ति करता है. इसके अतिरिक्त, कुलाधिपति के पास विश्वविद्यालयों के कुलपति को छुट्टी प्रदान करना, उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अथवा दंडात्मक कार्यवाही करने का अधिकार भी होता है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement