CBSE ने गर्ल चाइल्ड के लिए शुरू की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

CBSE scholarship: सीबीएसई की छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना है.

Advertisement
CBSE scholarship CBSE scholarship

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

CBSE scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है. अब इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसका फायदा उन छात्राओं को मिलेगा जो कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 पास कर चुकी हैं. सभी पात्र उम्मीदवार अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस सीबीएसई छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2020 तक है. 

Advertisement

छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए माता-पिता के प्रयासों को पहचानना है, अंतिम तिथि से पहले उम्मीदवार दो सीबीएसई छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं:

1. सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड फॉर + 2 स्टडीज 2020. 

2. 2019 में सिंगल गर्ल चाइल्ड 10 पास के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के ऑनलाइन आवेदन का रीन्यूअल. 

देखें: आजतक LIVE TV

सीबीएसई छात्रवृत्ति योजना: पात्रता मानदंड

सभी सिंगल गर्ल छात्राएं, जिन्होंने CBSE कक्षा 10 की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और CBSE से संबद्ध स्कूल में कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई कर रही हैं. जिनकी ट्यूशन फीस शैक्षणिक वर्ष के दौरान प्रति माह 1,500 रुपये से अधिक नहीं है. इसके अलावा सीबीएसई छात्रवृत्ति केवल भारतीय नागरिकों को प्रदान की जाएगी. 

Advertisement

बता दें क‍ि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किए हैं. ये सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध हैं. 

10वीं और 12वीं का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरके आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जमा किया जा सकता है. सीबीएसई एग्जाम एप्लिकेशन फॉर्म 2021 भरते समय उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में फीस का भुगतान करना जरूरी है. 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षा फॉर्म 2021 जमा करने की अंतिम तिथि‍ 11 नवंबर 2020 थी. इसके बाद 21 नवंबर तक छात्र लेट फीस के साथ आवेदन पत्र जमा कर पाएंगे. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement