CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए खुला रजिस्ट्रेशन पोर्टल, ये है आवेदन की आखिरी तारीख, इतना देना होगा शुल्क

नए सेशन के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. कक्षा 9 के छात्रों को 300 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि कक्षा 10 के छात्रों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. य

Advertisement
CBSE School Registration Begins CBSE School Registration Begins

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों के बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. सीबीएसई नोटिस के अनुसार, रजिस्टर्रेशन विंडो 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक खुली रहेगी. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक के जरिये अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं.

स्कूलों को समय पर अपलोड करना होगा डेटा

Advertisement

सीबीएसई ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल समय से अपने सभी छात्रों का डेटा वेबसाइट पर डाल दें ताकि रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके. आइए जानते हैं वेबसाइट पर रिजस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस क्या है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना पंजाकरण करा सकते हैं.

Step 1- सबसे पहले आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

Step 2- इसके बाद होमपेज पर, "परीक्षा संगम" पोर्टल पर क्लिक करें.

Step 3- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और "सीबीएसई कक्षा 9, 11 पंजीकरण 2024-2025" चुनें.

Step 4- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

Step 5- अपना सीबीएसई पंजीकरण फ़ॉर्म जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति सहेजें.

इतना देना होगा रिजस्ट्रेशन शुल्क

2025-26 सेशन के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. कक्षा 9 के छात्रों को 300 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि कक्षा 10 के छात्रों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि पंजीकरण समय सीमा तक पूरा नहीं होता है, तो 2,300 रुपये का विलंब शुल्क लिया जाएगा. विलंब शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है. सभी शुल्क सीबीएसई द्वारा निर्दिष्ट अनुसार ऑनलाइन भुगतान किए जाने चाहिए ऑफ़लाइन भुगतान या सीधे बैंक जमा स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement