CBSE Board Exam 2023: 1 जनवरी से शुरू होंगे इन स्कूलों के प्रैक्टिल, सीबीएसई ने जारी किया जरूरी नोटिस

CBSE 10th, 12th Board Exam 2023: सीबीएसई ने सेशन 2022-23 बोर्ड परीक्षा का जरूरी नोटिस जारी किया है. भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू होगा. वहीं, 2023 बैच के लिए थ्योरी एग्जाम फरवरी में शुरू होंगे.

Advertisement
CBSE 10th, 12th Board Exam 2023: जरूरी नोटिस जारी CBSE 10th, 12th Board Exam 2023: जरूरी नोटिस जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

CBSE 10th, 12th Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2022-23 सेशन के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू होगा. यह शेड्यूल केवल भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों के लिए जारी किया गया है. हालांकि, इस दौरान जो स्कूल बंद रहेंगे उनके प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट नवंबर-दिसंबर 2022 में आयोजित होंगे. 

Advertisement

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने प्रधानाध्यापकों को लिखे लेटर में कहा है कि सर्दियों के मौसम के कारण जनवरी के महीने में बंद रहने वाले शीतकालीन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना का काम नवंबर-दिसंबर 2022 में पूरा किया जाना है. 

नोटिस में आगे लिखा है कि सेशन 2022-23 के लिए शीतकालीन-बाउंड स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, परियोजना और आंतरिक मूल्यांकन 15 नवंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक आयोजित होंगे. बोर्ड ने स्कूलों को प्रैक्टिकल एग्जाम्स को सुचारू रूप से कराने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं. इस बीच, 2023 बैच के लिए थ्योरी पेपर फरवरी में शुरू होंगे.

बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से लगभग 90 से 75 दिन पहले जारी की जाती है. बोर्ड ने पहले 15 फरवरी, 2023 से कक्षा 10, 12 बोर्ड आयोजित करने की सूचना के बारे में जानकारी दी थी. हालांकि, अभी तक औपचारिक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है,

Advertisement

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी. ये डेट शीट नवंबर या एक दिसंबर तक जारी होने की अध‍िक संभावना है. बोर्ड ने सीबीएसई सैंपल पेपर्स के साथ सब्जेक्ट वाइज एमएस या मार्किंग स्कीम (CBSE Board Marking Scheme) अपनी वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दी है.

यहां देखें सीबीएसई का जरूरी नोटिस-

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement