'सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ NEET पेपर', सुनवाई से पहले CBI ने कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट

नीट पेपर लीक की सुनवाई शुरू होने से पहले CBI ने अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में सब्मिट कर दी है. CBI ने कहा है कि पेपर लीक की घटना स्थानीय तौर पर हुई है. परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ है. अब कोर्ट में सुनवाई शुरू होने पर बेंच इस मामले पर चर्चा करेगी.

Advertisement
CBI Neet Paper Leak Report CBI Neet Paper Leak Report

aajtak.in

  • ,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में आज नीट पेपर लीक को लेकर सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पेपर लीक स्थानीय तौर पर हुई है, नीट का पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट नहीं हुआ है. कोर्ट आज पेपर लीक मामले पर अहम फैसला सुना सकती है. नीट परीक्षा में तकरीबन 24 लाख अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. ऐसे में इस परीक्षा और रिजल्‍ट पर होने वाली सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकीं हुई हैं.

Advertisement

आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

नीट परीक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है. सीबीआई की जांच रिपोर्ट सब्मिट होने के बाद इस सुनवाई में यह अहम फैसला लिया जा सकता है कि नीट का पेपर कैंसिल होगा या नहीं. 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच इस मामले में सुनवाई की है. आज दूसरी बार CJI की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने NTA, सरकार, CBI से इस मामले में कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. सीजेआई ने सीबीआई से जांच की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. इसके अलावा सभी वकीलों से कहा था कि वह अगली सुनवाई में यह बताए कि परीक्षा रद्द क्यों होनी चाहिए. 

सीबीआई जांच कहां तक पहुंची

पेपर लीक मामले में सीबीआई नीट आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हाल ही में सीबीआई को आरोपी अमन सिंह की रिमांड मिली है. इसके अलावा सीबीआई ने पटना ने एक नीट कैंडिडेट और एक अन्य नीट कैंडिडेट के पिता को गिरफ्तार किया है.अमन सिंह के साथ-साथ हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पटना के संजीव मुखिया को पेपर लीक गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. सीबीआई संजीव मुखिया ढूढ़ने में लगी हुई है. 

Advertisement

NTA ने हलफमाने में क्या कहा-

एनटीए ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर कहा है कि पटना में जो पेपर लीक की घटना हुआ है, उसपर शुरुआत से जांच की गई है. पुलिस के साथ साथ इस मामले की इस मामले की गुत्थी सीबीआई भी सुलझाने में लगी हुई है. इसके अलावा एनटीए ने मेरिट लिस्‍ट में 61 स्‍टूडेंटस के 720 में 720 को ग्रेस मार्क्स मिलने पर भी जवाब दिया है. NTA ने कहा, कथित गड़बड़ी सिर्फ पटना और गोधरा केंद्रों में हुई थी और व्यक्तिगत उदाहरणों के आधार पर पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जानी चाहिए. यह कहना गलत है कि उच्च अंक लाने वाले छात्र सिर्फ कुछ केंद्रों से हैं. गड़बड़ी में शामिल छात्रों के रिजल्ट रोक दिए हैं और उन्हें दंडात्मक कार्रवाई और निष्कासन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. पटना/ हजारीबाग मामले में कोई प्रश्न पत्र गायब नहीं पाया गया है. प्रत्येक प्रश्न पत्र में एक अद्वितीय क्रमांक होता है और उसे एक विशेष उम्मीदवार को सौंपा जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement