AMU Ruckus Row: धार्मिक नारेबाजी के मामले में एक छात्र निलंबित, अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

AMU Ruckus Row: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धार्मिक नारेबाजी के मामले में धारा 153 बी और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. श्री राम भक्त ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय की तहरीर पर केस दर्ज किया गया. धार्मिक नारेबाजी करने वाले छात्र की पहचान कर ली गई है और उसे निलंबित भी कर दिया गया है.

Advertisement
NCC Cadets Row. NCC Cadets Row.

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

AMU Ruckus Row: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)  में गणतंत्र दिवस के दिन धार्मिक नारेबाजी किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. थाना सिविल लाइन पुलिस ने धारा 153 बी और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बन्ना देवी थाना क्षेत्र के रहने वाले और श्री राम भक्त ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने तहरीर थाना बन्नादेवी में दी थी, लेकिन मामला थाना सिविल लाइन्स का होने के कारण वहां भेजा गया, जिस पर देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement

धार्मिक नारे लगाने वाले छात्र का नाम वाहिदुज्जमा

एएमयू में धार्मिक नारे लगाने के मामले में छात्र की पहचान भी कर ली गई है. छात्र पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले वाहिदुज्जमा के रूप में हुई है. वह बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ता है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन सदस्य इंक्वायरी कमेटी भी मामले में बना दी है जो पूरे मामले की जांच करेगी और नारे लगाने वाले छात्र को निलंबित भी कर दिया गया है.

अनिल राजभर बोले- दूषित मानसिकता के लोग

यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अलीगढ़ की घटना की जांच होनी चाहिए. यह दूषित मानसिकता के लोग हैं. जिन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लगता, समय-समय पर ऐसा करते हैं. उन्होंने कहा कि एनसीसी के कैडेट भारत का भविष्य हैं. उनके मन में किस तरीके का बीज बोया जा रहा है और जब हम कहते हैं कि ऐसी संस्थाओं से देश के खिलाफ साजिश हो रही है तो बखेड़ा किया खड़ा किया जाता है.

Advertisement

AMU की घटना एक साजिश: सपा

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जमाई ने कहा कि एएमयू की घटना एक साजिश है और वह एनसीसी कैडेट ने तरफ से 'अल्लाहु अकबर' के साथ-साथ 'भारत माता की जय के नारे' लगाए गए. अगर पूरा वीडियो देखा जाए तो यह चीज सामने आ जाएगी.

देश का माहौल खराब करने के लिए इस तरीके से संस्था को बदनाम किया जा रहा है और ऐसे में सच को सामने लाना बेहद जरूरी है, जो पहले भी ऐसे काम करते रहे हैं. वहीं, अलीगढ़ के लखटोई गांव के स्कूल में सरकारी टीचर के राष्ट्रगान में न जाने पर सपा प्रवक्ता ने कहा, ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो. समाजवादी पार्टी हमेशा राष्ट्र विरोधी लोगों का विरोध करती है. इसकी कोई जगह नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) का कार्यक्रम मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाइस चांसलर (कुलपति) प्रोफेसर तारिक मंसूर, रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, प्रो वाइस चांसलर मोहम्मद गुलरेज सहित तमाम एएमयू के प्रोफेसर, नॉन टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट इत्यादि मौजूद थे. इस दौरान एनसीसी के कैडेट्स ने भी कार्यक्रम में भाग लिया था.

कार्यक्रम जब समाप्त हो रहा था उस दौरान एक एनसीसी कैडेट अन्य लोगों से जबरदस्त नारे लगवा रहा था और इस नारे के बीच उसने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसको वहां मौजूद एक अन्य कैडेट ने रोका. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बीजेपी के स्थानीय नेता निशित शर्मा ने इसकी शिकायत को लेकर अलीगढ़ पुलिस और एसएसपी को ट्वीट भी किया है. मामला जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन के संज्ञान में आया तो उसने जांच की बात कही.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement