इंटरनेशनल स्टूडेंट वीजा को समय सीमा में क्यों बांध रहा कनाडा? भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर

2022 में कनाडा में स्टडी परमिट धारकों के टॉप 10 मूल देशों में भारत पहले स्थान पर था, जिसमें कुल 319,000 छात्र थे. कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि सीमा लगाकर संघीय सरकार कुछ छोटे निजी कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, इस कदम से सरकार को संस्थागत "bad actors" को निशाना बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

कनाडा से पढ़ाई का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. कनाडा सरकार ने बाहर से पढ़ाई करने आने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के वीजा को 2 साल की समय सीमा में बांधने का फैसला किया है. इस फैसले का असर वहां पढ़ाई करने का सपना देख रहे भारतीय छात्रों पर भी पड़ सकता है. कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर न ने कहा कि इंटरनेशनल स्टूडेंट वीजा के दो साल की सीमा 2024 में नए स्टडी वीजा में 35 प्रतिशत की कमी होगी. इस सीमा की वजह से 2024 में 3,64,000 नए रजिस्टर्ड परमिट होने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल लगभग 5,60,000 थी. उन्होंने कहा कि 2025 में जारी किए जाने वाले परमिट्स की संख्या का इस साल के अंत में पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा.

Advertisement

इंटरनेशनल स्टूडेंट वीजा को समय सीमा में क्यों बांध रहा है कनाडा?
कनाडा सरकार के मुताबिक यह फैसला आवास संकट और संस्थागत "बुरे तत्वों" को टारगेट करने के लिए नए अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा पर तत्काल दो साल की सीमा लगा रहा है, यह एक ऐसा कदम जिससे देश में पढ़ाई करने की प्लानिंग कर रहे भारतीयों पर असर पड़ने की संभावना है. ग्लोबल न्यूज़ मिलर के हवाले से कहा गया है, 'कनाडा में अस्थायी निवास के एक स्थायी स्तर को बनाए रखने के लिए, साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि 2024 तक कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या में और वृद्धि न हो, हम 2024 से दो वर्षों के लिए एक राष्ट्रीय आवेदन प्रवेश सीमा निर्धारित कर रहे हैं.' सीबीसी न्यूज के अनुसार, यह कदम कनाडा में प्रवेश करने वाले गैर-स्थायी निवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रांतों की ओर से संघीय सरकार पर दबाव के बीच उठाया गया है, जबकि देश आवास संकट से जूझ रहा है.

Advertisement

पिछले 10 साल में तीन गुना हुई इंटरनेशनल छात्रों की संख्या
मिलर ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पर सीमा लगाना पूरे कनाडा में आवास की कमी के लिए "वन साइज-सभी के लिए उपयुक्त समाधान" नहीं होगा. 2022 में 800,000 से अधिक इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को अस्थायी स्टडी वीजा जारी किया था. मिलर ने पिछली बार कहा था कि 2023 की संख्या 10 साल पहले स्वीकार की गई संख्या से तीन गुना से अधिक होने की राह पर है. इस कदम से भारत के उन छात्रों पर असर पड़ने की उम्मीद है जो  हायर स्टडीज के लिए कनाडा को पसंद करते हैं.

टॉप 10 देशों में सबसे ज्यादा छात्र भारतीय
2022 में कनाडा में स्टडी परमिट धारकों के टॉप 10 मूल देशों में भारत पहले स्थान पर था, जिसमें कुल 319,000 छात्र थे. मिलर ने कहा कि सीमा लगाकर संघीय सरकार कुछ छोटे निजी कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा, इस कदम से सरकार को संस्थागत "bad actors" को निशाना बनाने में मदद मिलेगी. मिलर ने कहा, "यह अस्वीकार्य है कि कुछ निजी संस्थानों ने कम संसाधनों वाले परिसरों का संचालन करके, छात्रों के लिए समर्थन की कमी और उच्च ट्यूशन फीस वसूल कर अंतरराष्ट्रीय छात्रों का लाभ उठाया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है."

Advertisement

इमिग्रेशन मिनिस्टर मिलर ने कहा, कुछ प्रांतों में परमिट में कुल कटौती लगभग 50 प्रतिशत होगी. प्रांतों और क्षेत्रों को यह तय करने के लिए छोड़ दिया जाएगा कि उनके अधिकार क्षेत्र में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बीच परमिट कैसे बांटे जाएंगे. यह सीमा दो वर्षों के लिए लागू रहेगी; 2025 में जारी किए जाने वाले परमिटों की संख्या का इस वर्ष के अंत में पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा.

कनाडा में फर्जी डिग्री देने वाले संस्थानों की संख्या बढ़ी
सोमवार को सीबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, मिलर ने कनाडा में रहने की उम्मीद रखने वाले छात्रों को "डिग्री देने वाले संस्थान जो फर्जी बिजनेस डिग्री दे रहे हैं" के बारे में बात की. मंत्री ने कहा कि कनाडा में ऐसे "सैकड़ों" स्कूल संचालित हो सकते हैं और यह संख्या "पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement