BSEB Bihar Board Class 12th Compartment Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 के लिए आज यानी 05 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. जिसके लिए 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी. जो छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे 05 अप्रैल यानी सोमवार से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2021 है.
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों का फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर स्कूलों के प्रिंसिपलों द्वारा भरा जाएगा.बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में एक या दो विषयों में असफल रहे छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों को फिर से प्रैक्टिकल एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी.
बिहार बोर्ड ने 26 मार्च को 13.4 लाख छात्रों के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 2,94,317 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. बता दें कि कंपार्टमेंटल एग्जाम के रिजल्ट मई में जारी किए जाएंगे.
aajtak.in