टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता काफी अहम होता है. स्टूडेंट अपने टीचर से स्कूली शिक्षा के अलावा जीवन से जुड़ी अन्य सीख भी देता है. स्कूल के समय के कई ऐसे शिक्षक हैं जो हमें हमेशा प्रिय रहे हैं और बड़े होकर भी सालों बाद तक उनकी याद हमारे दिमाग से नहीं निकलती है. शिक्षक भी अपने छात्रों को कभी भुला नहीं पाते हैं. हाल ही में एक टीचर ने अपनी छात्रा अंशिका यादव का लिखा हुआ एक निबंध शेयर किया है.
छात्रा ने बताया कि टीचर उनसे बहुत प्यार करती हैं
ट्विटर यूजर भूमिला राजपूत ने निंबध की तस्वीर शेयर कर लिखा कि 'क्लास 6वीं स्टूडेंट, जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं'. दरअसल, प्रश्न पत्र में शिक्षक के ऊपर निबंध लिखने को कहा गया था, जिसमें छात्रा ने अपनी टीचर भूमिका को अच्छा बताते हुए उनकी काफी तारीफ की है. छात्र ने लिखा कि हमें हमारे सभी अध्यापक पसंद हैं. परन्तु, उनमें से एक अध्यापिका हैं जो हमें बहुत प्यार करती हैं. उनका नाम भूमिका है और वो हमें हमेशा से अच्छी बातें बताती हैं. हम उनसे काफी ज्यादा प्यार करते हैं परन्तु वो अब हमें नहीं पढ़ाती, क्योंकि अभी उनकी परीक्षा चल रही है.
छात्रा ने लिखा हम उनके साथ होली खेलने वाले हैं
जब उनकी परीक्षा समाप्त हो जाएगी तब वो हमें पढ़ा सकती हैं और वो हमें हिंदी पढ़ाती हैं और बहुत ही अच्छा समझाती हैं, उनका जन्मदिन चार जून को है और आज हम सब उनके साथ होली खेलने वाले हैं. वो कला भी करती हैं और बहुत ही अच्छा करती हैं. उनके अंदर सब गुण हैं और बातचीत भी बहुत ही अच्छा करती हैं. वो दिवाली के दिन रंगोली बनाईं थीं जो कि बहुत अच्छी थी, हमारी भूमिका मैम सबसे अच्छी हैं. हमें इतनी अच्छी टीचर जीवन में कोई नहीं मिली. भगवान करे इसी तरह ही सभी अध्यापक हों तो बच्चे बड़े ही मन से पढ़ेंगे. I Love You Bhumi Mam, आप जहां रहें खुशी से रहें, धन्यवाद.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छात्रा का निबंध
छात्रा ने निंबध में बताया कि अगर ऐसे अध्यापक सभी को मिले तो हर छात्र पढ़ाई करेगा. भूमिका की इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग छात्रा की हिंदी में गलतियां निकाल रहे हैं या कह रहे हैं कि यह नंबर पाने का तरीका है. वहीं, कई लोगों ने कमेंट कर भूमिका और छात्रा की तारीफ भी की है. भूमिका की इस पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
aajtak.in