BHU: लापरवाही ही हद पार! 3 साल इंतजार के बाद डीन ने एक ही डमी डिग्री से कराया फोटो सेशन, अब दी ये सफाई

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के अध्यक्ष विजय विजय बहादुर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई दी कि परीक्षा नियंत्रक के यहां कुछ लड़कों की डिग्रियां बन नहीं पाई थीं. जिसकी वजह से ऐसा करना पड़ा. ऐसे छात्र बाद में आकर अपनी डिग्री ले लेंगे. 

Advertisement
BHU 102वें दीक्षांत समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है BHU 102वें दीक्षांत समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

BHU News: एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जब भारी-भरकम खामी मिलेगी तो बाकी शिक्षण संस्थानों के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक ही डमी डिग्री के साथ छात्र-छात्राओं का फोटो सेशन चलता रहा. वीडियो वायरल होने पर और बीएचयू की किरकिरी होने के बाद इस मामले में फोटो सेशन में डिग्री देने वाले कला संकाय के डीन ने सफाई दी.

Advertisement

डीन ने कहा कि डिग्रियां तैयार ही नहीं हो पाई थी. जिसकी वजह से ऐसा करना पड़ा. जहां एक और देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 आ चुकी है तो वहीं दूसरी ओर देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में ऐसी कमियां भी सामने आ रही हैं, जिससे उच्च शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है. 

एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय यानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कला संकाय से डिग्री पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को उसी कला संकाय के डीन प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह डमी डिग्री देते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां पर सारे डिग्री धारकों को अलग-अलग डिग्री नहीं, बल्कि एक ही डिग्री के साथ फोटो सेशन चल रहा है. एक छात्र आता है वह डिग्री के साथ फोटो खींची जाती है और आगे बढ़ जाता है, इसी तरह यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहता है. 

Advertisement

इस बारे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय के उसी डीन यानी विजय विजय बहादुर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई दी कि परीक्षा नियंत्रक के यहां कुछ लड़कों की डिग्रियां बन नहीं पाई थीं. जिसकी वजह से ऐसा करना पड़ा. ऐसे छात्र बाद में आकर अपनी डिग्री ले लेंगे. 

यह आलम तब है जब कोरोना महामारी की वजह से बीएचयू में पूरे 3 साल दीक्षांत समारोह नहीं हुआ था और डिग्रियां भी नहीं बटीं. अब 3 साल के बाद जाकर सभी छात्रों को एक साथ 37000 से ज्यादा उपाधियां 102वें दीक्षांत समारोह में बांटी गई. इतना ही नहीं दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को साफा भी नहीं मिल पाया था. जिसकी वजह से जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement