चरखी दादरी के एक गांव का बेटा अनुराग सांगवान बना NDA टॉपर, पिता ने बेटे को अफसर बनाने के लिए छोड़ा था घर

चरखी दादरी के एक गांव में पले अनुराग सांगवान ने एनडीए परीक्षा टॉप करके एक मिसाल कायम कर दी है. अनुराग को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. बेटे की लगन और मेहनत रंग लाई तो माता-पिता भी फूले नहीं समा रहे. जानिए- क्या है पूरी कहानी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • चरखी दादरी,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. एनडीए 2023 टॉपर अनुराग सांगवान ने इसे साबित कर दिया है. अगर मेहनत के साथ लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ते हैं तो हमें जीत अवश्य मिलती है. चरखी दादरी के गांव चंदेनी निवासी अनुराग सांगवान आज पूरे देश के लिए गौरव बन गए हैं. 

अनुराग ने एनडीए की परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे देश ही नहीं अपने क्षेत्र और अपने गांव का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने गांव के बेटे द्वारा एनडीए टॉप करने पर अनुराग व परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

Advertisement

बता दें कि चरखी दादरी के गांव चंदेनी निवासी अनुराग सांगवान के पिता जीवक सांगवान काफी साल पहले परिवार के साथ भिवानी चला गए थे. फिलहाल वो मानेसर में प्राइवेट जॉब पर है. उन्होंने बेटे को बड़ा अधिकारी बनाने को लेकर परिवार सहित गुरुग्राम में शिफ्ट हो गए. अपना घर बार सब छोड़कर वो सिर्फ ये सोचकर मेहनत करने लगे कि बेटे को बड़ा अध‍िकारी बना सकें. वहीं बेटा अनुराग भी अपने परिजनों के लक्ष्य को गांठ बांधते हुए कड़ी मेहनत करता रहा और एनडीए परीक्षा में टॉप कर दिखाया.

अनुराग सांगवान बना एनडीए टॉपर

अनुराग सांगवान द्वारा एनडीए परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरपंच राज सिंह की अगुवाई में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि मेरे गांव का बेटा एनडीए में देशभर में प्रथम स्थान पर आया है, यह उनके क्षेत्र व हरियाणा के लिए गर्व है. सांगवान ने कहा कि उनके भी पोता-पोती एनडीए के माध्यम से सिलेक्ट हुए थे और वे देश सेवा में कार्य कर रहे हैं. 

Advertisement

(Inputs: प्रदीप साहू)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement