Schools Closed: हरियाणा में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, परीक्षा भी स्थगित

हरियाणा में 4 अक्टूबर को स्कूलों में बच्चों की एक परीक्षा भी होनी थी, जिसे चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 9 अक्टूबर को होगी. सभी जिला प्रशासन अधिकारियों ने सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

Advertisement
हरियाणा में दो दिन स्कूल बंद (सांकेतिक तस्वीर) हरियाणा में दो दिन स्कूल बंद (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

Schools Closed: हरियाणा में दो दिन तक सभी स्कूलों में छु्ट्टी रहेगी. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 4 और 5 अक्टूबर को क्लासेस नहीं होंगी, बच्चों के लिए दो दिन स्कूल बंद रहेंगे.

4 और 5 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल

दरअसल, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं. स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. वोटिंग से एक दिन पहले कई तरह की तैयारियां होंगी जिस वजह से 4 और 5 अक्टूबर को राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. सभी जिला प्रशासन द्वारा एक लिखित आदेश जारी कर इसकी सूचना दे दी गई है. 

Advertisement

परीक्षा स्थगित

आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के अंदर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसे देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है. 4 अक्टूबर को स्कूलों में बच्चों की एक परीक्षा भी होनी थी, जिसे चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 9 अक्टूबर को होगी.

हरियाणा में 90 सीटों पर होगा विधानसभा चुनाव

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 2.1 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें महिला वोटर्स की संख्या 95 लाख और पुरुष वोटर्स की संख्या 1.6 करोड़ है. वहीं इनमें 4.52 लाख युवा पहली बार वोट देने वाले हैं. चुनाव प्रचार का आज यानी 3 अक्टूबर को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement