कोटा: एंटी हैंगिंग डिवाइस के बाद 'पैनिक बटन' वाला मोबाइल ऐप लॉन्च करेगी पुलिस, जानें कैसे करेगा काम

किसी भी समस्या या परेशानी होने पर विद्यार्थी इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग कर सकेगा. जिससे पुलिस को सीधी सूचना मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से हमने यह कॉन्सेप्ट शेयर किया है. जल्द ही ऐप तैयार करके उसे भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
कोटा में छात्रों के साथ एसपी अमृता दुहन के सवांद के दौरान एक तस्वीर कोटा में छात्रों के साथ एसपी अमृता दुहन के सवांद के दौरान एक तस्वीर

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कोटा सिटी पुलिस लगातार कई कदम उठा रही है. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन द्वारा थाना कुन्हाड़ी क्षेत्र में स्थित कोचिंग के छात्र-छात्राओं से एसजीएन गार्डन में सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए. इस दौरान कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिए कोटा सिटी पुलिस ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इसमें मौजूद पैनिक बटन दबान के बाद चंद मिनट में ही पुलिस छात्र तक पहुंच जाएगी. 

Advertisement

शनिवार को कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि safety of student (एसओएस) ऐप का कॉन्सेप्ट शनिवार को लॉन्च किया गया है. यह कोचिंग स्टूडेंट के लिए उपयोगी साबित होगा. किसी भी समस्या या परेशानी होने पर विद्यार्थी इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग कर सकेगा. जिससे पुलिस को सीधी सूचना मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से हमने यह कॉन्सेप्ट शेयर किया है. जल्द ही ऐप तैयार करके उसे भी लॉन्च किया जाएगा.

कैसे काम करेगा पैनिक बटन?

जब कोचिंग स्टूडेंट इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग करेंगे, तभी कंट्रोल रूम को इसके सूचना मिल जाएगी. इसके बाद उसकी लाइव लोकेशन के आधार पर पुलिस छात्र तक तत्काल पहुंचेगी. स्टूडेंट से जुड़ा डेटा पुलिस सीधे तौर पर एक्सेस नहीं होगा, जब स्टूडेंट पैनिक बटन का उपयोग करेगा, तभी पुलिस उसका डेटा एक्सेस कर पाएगी. जिससे विद्यार्थियों को भी किसी तरह का कोई खतरा या डर नहीं रहेगा.

Advertisement

एंटी-सुसाइड हैंगिंग डिवाइस
बता दें कि कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड की घटनाओं को देखते हुए मोबाइल ऐप से पहले एंटी-सुसाइड हैंगिंग डिवाइस लॉन्च किया गया था. प्रशासन ने कोटा के हर पीजी और हॉस्टल के कमरों के पंखों में अनिवार्य रूप से यह एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने का आदेश है. एंटी हैंगिंग डिवाइस एक रोड है जो छत में लगे हुक से लेकर पंखे के ऊपरी हिस्से पर लगती है. इस रोड में एक बीच में जॉइंट आता है जिसके अंदर स्प्रिंग लगा है, जैसे ही 20 किलो से ज्यादा वजन पंखे पर आता है तो पंखा धीरे-धीरे नीचे लटक जाता है. इससे किसी को चोट आने का कोई खतरा नहीं है. इस साल कोटा में JEE-NEET की तैयारी कर रहे 14 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 29 तक पहुंच गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement