ABVP ने शुरू की DUSU चुनाव की तैयारियां, गठित की इलेक्शन कमेटी

ABVP ने कहा, 'चुनाव समिति ने डीयूएसयू चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुरू कर दी है. पिछले वर्षों की तरह, इस साल के 'DUSU इन कैंपस' अभियान को छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.' उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने वर्षों से लगातार छात्रों का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी चिंताओं और अधिकारों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ा है.

Advertisement
पिछले साल एबीवीपी को तीन और एनएसयूआई को एक (वाइस प्रेसिडेंट) सीट मिली थी पिछले साल एबीवीपी को तीन और एनएसयूआई को एक (वाइस प्रेसिडेंट) सीट मिली थी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि समिति उम्मीदवारों के चयन सहित चुनाव संबंधी फैसले लेगी.

बयान में कहा गया है कि एबीवीपी दिल्ली के अध्यक्ष तपन बिहारी को डीयूएसयू चुनाव समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और समिति के गठन के साथ ही संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है.

Advertisement

संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुरू

बिहारी ने कहा, 'चुनाव समिति ने डीयूएसयू चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुरू कर दी है. पिछले वर्षों की तरह, इस साल के 'DUSU इन कैंपस' अभियान को छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.' उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने वर्षों से लगातार छात्रों का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी चिंताओं और अधिकारों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ा है.

एबीवीपी दिल्ली के सचिव हर्ष अत्री ने कहा, 'विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी इकाइयां सक्रिय रूप से छात्रों के साथ जुड़ रही हैं, निवर्तमान एबीवीपी के नेतृत्व वाले DUSU के काम को साझा कर रही हैं और आगामी घोषणापत्र के लिए उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव मांग रही हैं.'

2023 में ABVP ने दर्ज की थी जीत

पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने केवल एक वाइस प्रेसिडेंट की सीट पर जीत हासिल की थी.

Advertisement

एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद पर तुषार डेढा ने जीत दर्ज की थी. वहीं सेक्रेटरी पद पर अपराजिता ने और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर सचिन बैसला ने जीत दर्ज की थी. NSUI की तरफ से अभि दहिया ने ABVP के सुशांत धनखड़ को कड़ी टक्कर के बाद हरा दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement