Diamond Slits on Backpacks: बैगपैक पर सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं होता डायमंड शेप पैच, इसलिए भी आता है काम

Did You Know: बैगपैक पर अक्सर एक छोटा सा डायमंड पैच बना होता है. उस डायमंड पैच के अंदर दो कट भी होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये डायमंड पैच सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं होता? आइए जानते हैं डायमंड पैच का क्या है सही उपयोग.

Advertisement
Real Purpose of Diamond slits on backpacks (Bright Side Youtube) Real Purpose of Diamond slits on backpacks (Bright Side Youtube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

Why Do Bagpacks Have Diamond Patch: बच्चों से लेकर बड़ों तक अक्सर सभी लोग बैगपैक का इस्तेमाल करते हैं. बैगपैक पर एक छोटा सा डायमंड पैच बना होता है. उस डायमंड पैच के अंदर दो कट भी लगे होते हैं. बैगपैक पर ये डायमंड पैच देखने में अच्छा लगता है. लेकिन क्या बैगपैक पर दिया डायमंड पैच सिर्फ डिजाइन के लिए बना होता है? आइए जानते हैं क्यों बैगपैक पर होता है डायमंड शेप पैच.

Advertisement

कई लोगों को अक्सर लगता है कि बैगपैक पर बना डायमंड शेप पैच सिर्फ एक डिजाइन का हिस्सा है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, बैगपैक पर बना डायमंड शेप पैच सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं होता. बल्कि इसको बहुत सोच-समझकर बनाया गया था. बैगपैक पर बने डायमंड शेप पैच को 'Lash Tab' कहा जाता है.

आपने बैगपैक में बहुत से ऑउटसाइड पॉकेट देखी होंगी. आपने देखा होगा बैगपैक के साइड में बॉटल रखने की जगह, बैग के ऊपर की पॉकेट में छोटी-मोटी चीजों को रखने की जगह दी होती है. बैग के ऊपर बना डायमंड शेप पैच भी ठीक इसी तरह का काम करता है. आप इस डायमंड शेप पैच का इस्तेमाल अपने साथ कुछ एक्स्ट्रा चीजें ले जाने के लिए कर सकते हैं. 

Real Purpose of Diamond slits on backpacks (Bright Side Youtube)

बैगपैक पर बना डायमंड शेप पैच उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होता है, जिन्हें पहाड़ों पर ट्रेकिंग करना पसंद होता है. मान लीजिए आप किसी पहाड़ पर ट्रेकिंग कर रहे हैं और आपको अपने साथ अपने जूते ले जाने हैं. ऐसी स्थिति में आप जूते के फीतों को डायमंड शेप पैच में बने कट में बांधकर अपने साथ ले जा सकते हैं. ऐसा करने से आपके जूते बैग में एक्स्ट्रा जगह भी नहीं लेंगे.

Advertisement

कई बार लोग खेल-कूद कर आते हैं. ऐसा करने में उनके जूते बुरी तरह धूल-मिट्टी और कीचड़ में सने होते हैं. ऐसी स्थिति में भी आप इस डायमंड शेप पैच का इस्तेमाल कर जूतों को बैग के बाहर बांधकर अपने साथ ले जा सकते हैं. 

तो बताइए क्या आपको पता था बैगपैक पर बने डायमंड शेप पैच का सही इस्तेमाल? 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement