कैसे पता चलता है कौन सी ट्रेन मेल है और कौन सी एक्सप्रेस या फिर ऑर्डिनेरी... जिसका बढ़ा है किराया

अक्सर लोग ट्रेन के नाम या नंबर देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी मेल ट्रेन (Mail Train) है, कौन सी एक्सप्रेस (Express), कौन सी सुपरफास्ट, और कौन सी पैसेंजर या ऑर्डिनरी ट्रेन है. तो चलिए जानते हैं इन ट्रेनों में क्या है अंतर.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

राधा तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

आज यानी 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है, जिसका असर अब ट्रेन से सफर करने वालों की जेब पड़ने वाला है. अगर आप  भी छोटी या लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो पहले ये जान लें कि किस ट्रेन में कितना किराया बढ़ाया गया है.  अक्सर लोग ट्रेन के नाम या नंबर देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी मेल ट्रेन (Mail Train) है, कौन सी एक्सप्रेस (Express), कौन सी सुपरफास्ट, और कौन सी पैसेंजर या ऑर्डिनरी ट्रेन है. तो चलिए जानते हैं इन ट्रेनों में क्या है अंतर.

Advertisement

1. मेल ट्रेन क्या होती है?
मेल ट्रेन पहले डाक ले जाने के लिए चलाई जाती थी, लेकिन अब ये सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही चलती हैं. कई मेल ट्रेनों के नाम में 'मेल' शब्द आता है, जैसे: जबलपुर एक्सप्रेस (Mail/Express), गोरखपुर मेल, मुंबई मेल आदि. इसमें आमतौर पर यह ट्रेन लंबी दूरी तय करती हैं, और ज्यादातर स्टॉप चुनिंदा होते हैं

2. एक्सप्रेस ट्रेन:
ये साधारण पैसेंजर ट्रेन से तेज होते हैं, लेकिन सुपरफास्ट से इनकी स्पीड कम होती है. यह हर छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकती है. इसके नाम में सिर्फ "Express" लिखा होता है. जैसे- हावड़ा एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस. आपको बता दें कि एक्सप्रेस और मेल का किराया लगभग बराबर होता है, और इनमें अब किराया थोड़ा बढ़ाया गया है.

3. सुपरफास्ट ट्रेन:
सुपरफास्ट ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन से तेज और कम स्टॉपेज यानी कम स्टेशनों पर रुकने वाली होती हैं. इन ट्रेनों का नंबर
आमतौर पर 2 से शुरू होता है. इनके नाम में अक्सर "Superfast" या "SF" लिखा होता है. जैसे- विक्रमशिला सुपरफास्ट, सियालदह सुपरफास्ट, राजेन्द्र नगर सुपरफास्ट. इन ट्रेनों में सुपरफास्ट सरचार्ज अलग से लगता है

Advertisement

4. ऑर्डिनरी या पैसेंजर ट्रेन:
यह हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती है. इनमें स्लीपर कोच नहीं होता, इसमें सिर्फ जनरल डिब्बे होते हैं. इसके नाम में सिर्फ "Passenger" या "Ordinary" लिखा होता है. जैसे- इलाहाबाद पैसेंजर, बनारस पैसेंजर. इनका किराया सबसे कम होता है, इन पर अभी किराया वृद्धि का असर कम पड़ता है.

ट्रेन नंबर से पहचान
ट्रेन नंबर के शुरू के डिजिट से भी पता चलता है:

ट्रेन नंबर    ट्रेन का प्रकार
0XXX       स्पेशल ट्रेन (Holiday/Temporary)
1XXX      लंबी दूरी मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट
2XXX       सुपरफास्ट ट्रेन
5XXX, 6XXX- पैसेंजर/लोकल ट्रेन
12XXX    -प्रीमियम, जनशताब्दी, राजधानी
22XXX   - दुरंतो, हमसफर, तेजस जैसी ट्रेनों के लिए

कौन-सी ट्रेनों का बढ़ा है किराया?
रेलवे के नए नियम के अनुसार, आज (1 जुलाई ) से Indian Railway ने AC और नॉन AC मेल व एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी वाली ट्रेनों के लिए रेल किराया बढ़ा दिया है. नए नियम के अनुसार,  अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये (Train Fare) में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अगर आप AC ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ये इजाफा 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लागू होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement