Burj Khalifa: 'स्‍पाइडर लिलि' फूल के डिज़ाइन पर बनी है 163 मंजिला ऊंची इमारत, जानें बुर्ज खलीफा के रोचक फैक्‍ट्स

Burj Khalifa Interesting Facts: बुर्ज खलीफा डाउनटाउन दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है. इमारत इस्लामी वास्तुकला से अपनी प्रेरणा लेती है और 163 मंजिलों के साथ 829.8 मीटर ऊंची है. इसे आज ही के दिन 2010 में आधिकारिक तौर पर खोला गया.

Advertisement
Interesting Facts about Burj Khalifa Interesting Facts about Burj Khalifa

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

Burj Khalifa Interesting Facts: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा इंजीनियरिंग का एक आश्चर्यजनक उदाहरण है. डिजाइन और इंजीनियरिंग में संभावनाओं को नई दिशा दिखाने वाली बुर्ज खलीफा डाउनटाउन दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है. इमारत इस्लामी वास्तुकला से अपनी प्रेरणा लेती है और 163 मंजिलों के साथ 829.8 मीटर ऊंची है. इसे आज ही के दिन यानी 4 जनवरी को साल 2010 में आधिकारिक तौर पर खोला गया. आइये जानते हैं बुर्ज खलीफा के बारे में कुछ रोचक फैक्‍ट्स-

Advertisement

- बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2716.5 फीट) है. यह आइफिल टॉवर से तीन गुना लंबा और एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से लगभग दोगुना लंबा है.

- बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची फ्रीस्टैंडिंग स्‍ट्रक्‍चर भी है. इसमें दुनिया में सबसे ज्यादा मंजिलें हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा आउटडोर ऑब्‍जर्वेशन डेक है, और दुनिया की सबसे ऊंची सर्विस लिफ्ट है.

- इमारत के निर्माण में इस्‍तेमाल हुए कंक्रीट का वजन 100,000 हाथियों के बराबर है. बुर्ज खलीफा में इस्तेमाल किए गए एल्यूमीनियम का कुल वजन पांच A380 विमानों के वजन के बराबर है.  

- इमारत में दुनिया की सबसे लंबी चलने वाली लिफ्ट है, जो 140 मंजिल की है. बुर्ज खलीफा लिफ्ट की गति 10 मीटर प्रति सेकंड है, जो दुनिया में सबसे तेज लिफ्टों में से एक है. लिफ्ट को 124वीं मंजिल पर ऑब्जर्वेशन डेक तक पहुंचने में केवल 1 मिनट का समय लगता है.

Advertisement

- बुर्ज खलीफा पर सबसे ऊपर लगे गोले के सिरे को 95 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.

- इमारत के निर्माण को पूरा करने में 110,000 टन से अधिक कंक्रीट, 55,000 टन स्टील रिबार और 22 मिलियन मानव-घंटे लगे.

- निर्माण के लिए खुदाई जनवरी 2004 में शुरू हुई. 6 साल बाद, बुर्ज खलीफा आखिरकार जनवरी 2010 में आधिकारिक तौर पर खुल गया.

- इसे हाइमेनोकैलिस फूल या स्‍पाइडर लिलि फूल के डिजाइन पर बनाया गया है. ऊपर से देखने पर यह खिले हुए फूल की आकृति के जैसा दिखता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement