Netflix पर मौजूद ये हैं बेस्‍ट एजुकेशनल वेब सीरीज़- डॉक्‍यूमेंट्री, हर स्‍टूडेंट को देखनी चाहिए

Best Shows to Watch on Netflix: लिट्रेचर और सिनेमा ने हमेशा से समाज को कुछ सिखाया ही है. अगर आप भी एक स्‍टूडेंट हैं तो आपके लिए Netflix पर कुछ शानदार एजुकेशन वेब सीरीज और डॉक्‍यूमेंट्री मौजूद हैं. ये सीरीज आपको साइंस, नेचर, मॉरल साइंस, वाइल्‍ड लाइफ, कोरल लाइफ जैसे सब्‍जेक्‍ट्स पर अच्‍छी नॉलेज देंगी. 

Advertisement
Best Educational Shows on Netflix Best Educational Shows on Netflix

रविराज वर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

Best Shows on Netflix: पढ़ाई केवल क्‍लासरूम तक सीमित नहीं है. अच्‍छी जानकारी और ज्ञान अक्‍सर बंद दीवारों के बाहर मिलता है. लिट्रेचर और सिनेमा ने हमेशा से समाज को कुछ सिखाया ही है. अगर आप भी एक स्‍टूडेंट हैं तो आपके लिए Netflix पर कुछ शानदार एजुकेशन वेब सीरीज और डॉक्‍यूमेंट्री मौजूद हैं. ये आपको साइंस, नेचर, मॉरल साइंस, वाइल्‍ड लाइफ, कोरल लाइफ जैसे सब्‍जेक्‍ट्स पर अच्छी नॉलेज दे सकती हैं. 

Advertisement

Our Planet: ये सीरीज़ वन्यजीवों जैसे चीता, पेंगुइन और समुद्री जानवरों के आवास और विशेषताओं को बताती है. वन्‍यजीवन के बारे में अधिक और रोचक जानकारियां पाने के लिए यह एक बेहतरीन सीरीज़ है. डेविड एटनबरो द्वारा बनाई गई यह सीरीज़, वनस्पतियों और वन्‍यजीवों को बारीकी से अनुभव कराती है. यह उन मुद्दों को भी रोशनी में लाती है जिन्हें इसी शैली के सिनेमा ने जानबूझकर या अनजाने में छोड़ दिया है. इसे 50 से अधिक देशों में फिल्माया गया है और तटीय क्षेत्रों से लेकर घास के मैदानों तक की प्रजातियों की विविधता को कवर किया गया है.

Chasing Coral: जेफ ऑरलोव्स्की द्वारा निर्देशित यह सीरीज़, 500 से ज्‍यादा वॉलेंटियर्स की मदद के साथ 30 देशों में 500 से अधिक घंटों तक पानी के नीचे की शूटिंग के बाद तैयार की गई है. इसे बनाने में 3 साल की कड़ी मेहनत लगी है. फिल्म कोरल रीफ्स या प्रवाल भित्तियों की घटती संख्या पर रोशनी डालती है और इसके कारण खोजने की कोशिश करती है. इसे बनाने वाली टीम का काम सिर्फ इस फिल्म के साथ खत्म नहीं हुआ. उन्होंने आगे बढ़कर एक प्रभावशाली अभियान भी शुरू किया.

Advertisement

Zion: फ्लॉयड रस द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्‍म ज़‍ियॉन, एक टीनेजर ज़‍ियॉन क्लार्क की कहानी है जो बिना पैरों के पैदा हुआ मगर रेसलर बनने का ख्‍वाब देखता है. वह फॉस्‍टर केयर में रहता है अपने सपने के लिए हर मुश्किल चुनौती से होकर गुजरता है. यह कहानी एक लड़के के दृढ़ निश्चय की है जो अपने साथ एक अच्‍छी सीख देती है.

Project Mc²: अगर आपको साइंस में दिलचस्‍पी है तो ये सीरीज़ आपको काफी पसंद आएगी. 4 तेज दिमाग टीनेज लड़कियां एक जासूसी ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करती हैं और अपने मिशन के लिए स्‍कूल लेवल साइंस का इस्‍तेमाल करती हैं. ये एक लाइट कॉमेडी वेब सीरीज़ है मगर साइंस के फैन स्‍टूडेंट्स के लिए अच्‍छा लर्निंग एक्‍सपीरिएंस भी है.

Period. End of the Sentence: Rayka Zehtabchi की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेन्‍स्‍ट्रुअल साइकिल यानी मासिक धर्म पर केंद्रित है, जिसे दशकों से नजरअंदाज किया जाता रहा है. फिल्म का प्‍लॉट ग्रामीण भारत में स्थापित किया गया है, जहां पीरियड्स और उससे जुड़ी बातें अभी भी टैबू बनी हुई हैं. महिलाओं का एक समूह इस गलत धारणा से लड़ने के लिए एक साथ आता है कि मासिक धर्म टैबू है. ये महिलाएं एक ऐसी मशीन का निर्माण कर रही हैं जो ग्रामीण भारत की युवतियों के लिए कम लागत और किफायती पीरियड पैड्स बनाती है. इस डॉक्‍यूमेंट्री को 91वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्‍म के लिए नामांकित भी किया गया है.

Advertisement

Abstract: The Art of Design: आर्ट्स में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए यह फिल्‍म बेहद खास है.  मार्क मदर्सबग की यह फिल्‍म डिजाइन के विभिन्‍न पहलुओं और हमारे दैनिक जीवन में इसके अस्तित्व की जानकारी कराती है. यह डिजाइनर्स के इंस्पिरेशन में गोता लगाती है और दुनिया को देखने के परिदृश्य और हमारे दृष्टिकोण को नई दिशा दिखाती है. ये डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म बताती है कि कलाकारों ने अपने मास्‍टरपीस बनाने से पहले कहां से प्रेरणा ली. इसमें आप दुनिया के कुछ महान आर्टिस्‍ट्स इल्स क्रॉफर्ड, टिंकर हैटफील्ड, क्रिस्टोफ नीमन और रूथ कार्टर जैसे कलाकारों को देखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement