#LalaLajpatRai: जानें 'पंजाब केसरी' के बारे में

जानें आजादी के लिए लड़ना और मरना सिखाने वाले लाला लाजपत राय से जुड़ी खास बातें:

Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय

जानें आजादी के लिए लड़ना और मरना सिखाने वाले लाला लाजपत राय से जुड़ी खास बातें:

1. 'पंजाब केसरी' के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और पंजाबी लेखक लाला लाजपत राय का जन्‍म 28 जनवरी 1865 में हुआ था.

2. लाला लाजपत राय ने स्कूली शिक्षा हरियाणा के रेवाड़ी में बने सरकारी स्कूल से हासिल की. यहां उनके पिता राधा कृष्ण उर्दू के शिक्षक थे.

Advertisement

3. लाहौर के राजकीय कॉलेज से विधि की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लाहौर और हिसार में वकालत की.

4. ब्रिटिश मिशन अनाथ बच्‍चों को अपने साथ न ले जा सके, इस के लिए उन्‍होंने 'हिंदू अनाथ राहत आंदोलन' की नींव रखी.

5. उन्‍होंने पंजाब नेशनल बैं‍क और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्‍थापना की.

6. वे इंडियन नेशनल कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं 'लाल-बाल-पाल' में से एक थे.

7. 17 नवंबर, 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज हुआ और चोट लगने की वजह से लालाजी का देहांत हो गया.

जंग-ए-आजादी के दौरान उनके इन नारों की गूंज रही:

1. मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा.

2. साइमन कमीशन वापस जाओ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement