417 साल पहले शुरू हुई थी ईस्ट इंडिया कंपनी, फिर ऐसे हुई भंग

1600 में आज ही के दिन ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई. जानें इससे जुड़ी खास बातें...

Advertisement
 East India Company East India Company

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

1600 में आज ही के दिन इंग्लैड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने 'द गवर्नर एंड कंपनी ऑफ मर्चेंट्स ऑफ लंदन ट्रेडिग इन ईस्ट इंटीज' या ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के स्वीकृति दी थी.

जानें ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़ी कुछ बातें...

- इस कंपनी के पूर्वी द्वीप समूह के देशों से व्यापार करने के एकाधिकार दिया गया था.

गजल को हर जुबां तक पहुंचाने वाले दुष्‍यंत कुमार को सलाम

Advertisement

- कंपनी का गठन मसाले के व्यापार के लिए किया गया था.

- उस दौर में स्पेन और पुर्तगास का एकाधिकार था.

-समय के साथ कंपनी ने मसाले के अलावा कपास, रेशम, चाय, नील और अफीम की व्यापार शुरू कर दिया था.

मेजर शैतान सिंह जिनके नाम से चीनी सेना आज भी डरती है...

- ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत के तत्कालीन मुगल बादशाह जहांगीर से व्यापार और सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत लेकर व्यापार शुरू किया था.

'अब तक 100': इस IPS अफसर के नाम से कांप उठते हैं नक्सली!

- 200 साल के भीतर लगभग पूरे भारत को कब्जे में लिया गया था.

- साल 1857 में भारतीय सेना के विद्रोह के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी को एक 1 जनवरी 1874 को भंग कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement