UPPSC PCS 2016: फाइनल रिजल्ट जारी, कानपुर की जयजीत कौर होरा ने किया टॉप

UPPSC ने घोषित किया पीसीएस परीक्षा-2016 का फाइनल रिजल्ट... जानें- कैसे देखें परिणाम

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

UPPSC PCS Results 2016: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2016 (PCS-2016) के फाइनल रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिए थे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, ये परीक्षा जो 633 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. फाइनल राउंड के परिणाम आने में करीब तीन साल का समय लग गया है.

कानपुर के कौशलपुरी की जयजीत कौर होरा ने परीक्षा में टॉप किया है जबकि प्रतापगढ़ जिले के विनोद कुमार पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जिसके बाद प्रयागराज जिले नैनी के नवदीप शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

Advertisement

बता दें, 633 पदों के लिए परीक्षा के फाइनल परीक्षा में 1,935 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिसमें 26 श्रेणियों के पद शामिल थे.  जिनमें डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शामिल थे. इसमें केवल 630 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. वहीं सहायक रोजगार अधिकारियों के तीन पद खाली रह गए क्योंकि किसी भी आवेदक ने उनके लिए चयन नहीं किया था.  डिप्टी कलेक्टर के 53 और डीआई एसपी के 52 पद थे.

सबसे अधिक 263 पद नायब तहसीलदार के थे. इसमें असिस्टेंट कमीश्नर (ट्रे्ड कर) के 14 पद, ब्लॉक डेवलोपमेंट ऑफिसर के 21 पद, जिला प्रोबेशन अधिकारी के 7 पद, असिस्टेंट कमीश्नर (इंडस्ट्री) के 1 पद और डिप्टी रजिस्ट्रार के 14 पद शामिल थे. बता दें, प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 को आयोजित की गई थी और इसके परिणाम 27 मई 2016 को घोषित किए गए थे.

Advertisement

2,50,696 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी और 14,615 सफल घोषित किए गए थे. मुख्य परीक्षा 20 सितंबर, 2016 और 8 अक्टूबर, 2016 को प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की गई थी. वहीं इंटरव्यू 24 जनवरी, 2019 को आयोजित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement