UPSSSC PET Main 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा UPSSSC PET Main 2022 का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2022 है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है. उम्मीदवारों को सहायक नर्स (ANM) और मिडवाइफ प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के एक वर्ष छह महीने/ दो वर्ष पूरा होना जरूरी है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
UPSSSC PET Main 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गये स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और अपने फॉर्म को भर लें.
स्टेप 4: निर्धारित फीस को जमा करें और अपने भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
वे उम्मीदवार जो 5 जनवरी तक आवेदन कर लेंगे वो अपना आवेदन शुल्क 12 जनवरी तक जमा कर सकते हैं. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
aajtak.in