UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 7th CPC के तहत मिलेगा वेतन

UPSC Recruitment 2022, 7th Pay Commission Jobs: यूपीएससी ने योग्य उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 01 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC Recruitment 2022 UPSC Recruitment 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

UPSC Recruitment 2022, 7th Pay Commission Jobs: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिफिक ऑफिसर, सीनियर फोटोग्राफिक ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

यूपीएससी जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ऑफिसर पदों पर कुल 37 रिक्तियों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार 01 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा. नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

UPSC Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (विनियम और सूचना), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय: 2 पद
  • उड़ान प्रशिक्षण के डिप्टी डायरेक्टर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय: 4
  • नेशनल टेस्ट हाउस, उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में साइंटिफिक ऑफिसर (नॉन डिस्ट्रक्टिव): 1 पद
  • फोटोग्राफिक ऑफिसर, जनसंपर्क निदेशालय, रक्षा मंत्रालय: 1 पद
  • सीनियर फोटोग्राफिक अधिकारी, जनसंपर्क निदेशालय, रक्षा मंत्रालय: 1 पद
  • केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में कनिष्ठ साइंटिफिक ऑफिसर (भौतिकी), फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय, गृह मंत्रालय: 1 पद
  • केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (न्यूट्रॉन एक्टिवेशन एनालिसिस), फॉरेंसिक साइंस सर्विसेज निदेशालय, गृह मंत्रालय: 1 पद
  • भारतीय सूचना सेवा के सीनियर ग्रेड, सूचना और प्रसारण मंत्रालय: 22 पद
  • रेलवे डिग्री कॉलेज, सिकंदराबाद, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय में प्रिंसिपल: 1 पद
  • राष्ट्रीय एटलस और विषयगत मानचित्रण संगठन में निदेशक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय: 1 पद
  • एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) / निर्माण सर्वेक्षण (सिविल), सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार: 2 पद

यूपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये देने होंगे जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

Advertisement

UPSC Recruitment 2022 Notification Direct link

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement