UPSC Prelims 2022: 100 दिन की तैयारी में ऐसे क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी-प्री परीक्षा

UPSC Pre 2022: लगातार रिवीजन, एक दिन पहले पढ़े विषय को दोहराने और हर दिन मॉक टेस्ट हल करने की आदत आपको यूपीएससी की परीक्षा में सफल बना सकती है. बेहतरीन रणनीति के साथ सही तरीके से तैयारी इस परीक्षा को और आसान बनाती है.

Advertisement
UPSC 2022 UPSC 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • 5 जून को होनी है UPSC प्री परीक्षा
  • 100 की तैयारी में कर सकते हैं क्रैक

UPSC Prelims 2022: UPSC सीएसई प्री परीक्षा 5 जून को होनी है. इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने अब कमर भी कस ली होगी. अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे इस परीक्षा को पास करने के लिए जो भी प्रयास कर रहे हैं, वह सही तरीके से सही दिशा में किया जाए ताकि वह अपना सिलेक्शन सुनिश्चित कर सकें. यहां हम 100 दिन की एक ऐसी रणनीति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से अभ्यर्थी यूपीएससी प्री परीक्षा क्रैक कर सकते हैं-

Advertisement

प्रीलिम्स में स्कोर करने के लिए यह जानना बेहद जरूरी होता है कि पहले क्या पढ़ा जाए. इसमें संपूर्ण पाठ्यक्रम का रिवीजन ( कम से कम तीन बार), सटीकता सुनिश्चित करने के लिए मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस, पाठ्यक्रम में कमजोर और मजबूत क्षेत्रों की पहचान और अंतिम समय में रिवीजन के लिए उपयोगी नोट्स शामिल हैं.

रिवीजन की योजना बनाएं
यूपीएससी प्रीलिम्स की तैयारी के लिए रिवीजन महत्वपूर्ण है. पाठ को सिर्फ एक बार पढ़ लेना मददगार नहीं होगा क्योंकि तैयारी करने वालों से यह उम्मीद की जाती है कि उनमें कालानुक्रमिक और तार्किक तरीके से तथ्यों को याद करने की क्षमता के साथ-साथ विषयों की गहरी समझ होगी. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स को केवल याद करके ही क्रैक नहीं किया जा सकता है. हालांकि, इस तथ्य को भी नकारा नहीं जा सकता कि उम्मीदवारों को जानकारियों को याद करने और परीक्षा में प्रश्नों की मांग के अनुसार इसे जोड़ने की आवश्यकता होती है. 

Advertisement

सामान्य तौर पर उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के अंतिम 100 दिनों को 3 चरणों में विभाजित करना चाहिए: 50 दिवसीय योजना, 30 दिवसीय योजना और 20 दिवसीय योजना.

50 दिवसीय योजना
सबसे पहले अभ्यर्थियों को यूपीएससी प्रीलिम्स का सिलेबस पूरी तरीके से याद कर लेना चाहिए. रिवीजन में वक्त लगता है इसलिए यह जरूरी है कि पहले 50 दिनों में विषयों के आधार पर तैयारी के लिए दिन तय कर लिए जाएं. यह छात्रों पर निर्भर करता है कि उसे कौन सा विषय कठिन लगता है और वह किस विषय को कितना समय देना चाहता है. योजना बनाते समय प्रीलिम्स में पाठ्यक्रम और विषय-वार वेटेज का उल्लेख करना याद रखें. दिनों को टाइम स्लॉट में विभाजित करें और सुनिश्चित करें कि आप करंट अफेयर्स, मुख्य विषयों को पढ़ें, पिछले दिन जो पढ़ा हो उसका हर दिन रिवीजन करते रहे. 

इस दौरान 20 मॉक टेस्ट करने का लक्ष्य तय करें. टेस्ट के दौरान प्रश्नों को उनके कठिनाई स्तर के मुताबिक अपनी समझ के अनुसार चिह्नित करें. उन प्रश्नों को पहले हल करने का लक्ष्य रखें, जिन पर आपको पूरा विश्वास हो.टेस्ट के बाद, उत्तरों का विश्लेषण करें और जो भी नई जानकारी आपको मिले उसे नोट कर लें.

30 दिवसीय योजना
इस चरण में 15 मॉक टेस्ट हल करना सुनिश्चित करें. परीक्षा जैसी स्थितियों के लिए मस्तिष्क को प्रशिक्षित करें. टाइम स्लॉट में टेस्ट करने का प्रयास करें, सटीक होने का प्रयास करें और नेगेटिव मार्किंग को कम करें। नोट्स अपडेट करते रहें और कोई भी नई जानकारी हो, उसे लिखते रहें. विषयों को समेकित करते रहें. कमजोर क्षेत्रों में महारत हासिल करने के लिए उनका और ज्यादा रिवीजन करें.

Advertisement

आखिरी 20 दिन की योजना
नोट्स का रिवीजन करें और इस चरण में 2 से 5 मॉक टेस्ट हल करने का लक्ष्य रखें. इस चरण में ज्यादा टेस्ट हल ना करें और छोटे नोट्स का कम से कम 3 बार रिवीजन सुनिश्चित करें. पिछले 10 दिनों के दौरान नए पाठ न पढ़ें. अगर जरूरी हो तो नए विषयों पर संक्षिप्त जानकारी एकत्र करें और समय पर रिवीजन हो सके इसके लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं.

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स में सफलता हासिल करने के लिए ज्ञान के मामले में महारत की जरूरत है लेकिन बेहतरीन प्रयासों के बावजूद कुछ प्रश्न आपको आश्चर्यचकित कर सकते हैं इसलिए परीक्षा के दौरान सही नीति और दिमाग को शांत रखना जरूरी है.

आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है. यह बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करती है. तैयारी के दौरान सकारात्मक रहें. याद रखें सटीकता की कुंजी अभ्यास है. "जितना अधिक आप शांति से पसीना बहाते हैं, उतना ही कम आप युद्ध में खून बहाते हैं." परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने के लिए पाठ्यक्रम का कई बार रिवीजन करते रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement