UPSC NDA NA I 2023: 12वीं पास करें आवेदन, इस दिन होगा यूपीएससी एनडीए-एनए एग्जाम, देखें डिटेल्स

upsc.gov.in, UPSC NDA NA I 2023 Registration, Exam Date: यूपीेएससी ने एनडीए व एनए परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 12वीं पास उम्मीदवार, यूपीएससी की आधिकारिक वेबवाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement
UPSC NDA NA I 2023 Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू UPSC NDA NA I 2023 Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

UPSC NDA NA I 2023 Notification Out, Exam Date: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर से आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबवाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement

यूपीएससी एनडीए व एनए भर्ती परीक्षा 2023 के माध्यम से अलग-अलग विंग जैसे आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और 10+2 कैडेट एंट्री की 350 से ज्यादा वैकेंसी भरी जाएंगी. योग्य उम्मीदवार, 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं जबकि एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 18 से 24 जनवरी 2023 तक खोली जाएगी. 

यूपीएससी एनडीए, एनए एग्जाम डेट
यूपीएससी द्वारा 16 अप्रैल, 2023 को एनडीए के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग में 151वें कोर्स और 113वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 2 जनवरी 2024 से शुरू होगा.

UPSC NDA & NA (I) Exam 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय फौज: 208 पद
भारतीय नौसेना: 42 पद
भारतीय वायु सेना: 120 पद
नवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम): 25 पद (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
कुल खाली पदों की संख्या - 395 पद

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए या एनए 2023 एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, योग्य उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई 2004 से 01 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसारस अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी और सभी महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है. भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

UPSC NDA NA I 2023 Notification

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement