UPSC CSE Mains DAF 1 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन परीक्षा, 2023 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF 1) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें अब मेन्स एग्जाम में शामिल होने के लिए DAF 1 भरना होगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अभी अपना फॉर्म भर सकते हैं.
आयोग ने 12 जून को यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के नतीजे घोषित किए थे. जो उम्मीदवार मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई हुए हैं उन्हें अब 19 जुलाई तक अपना डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. यदि कोई उम्मीदवार DAF 1 भरने से चूक जाता है, तो उसे मेन्स परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं दिया जाएगा.
जारी नोटिस के अनुसार, 'परीक्षा के नियमों के अनुसार, परीक्षा में क्वालिफाई घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों को सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर 10 जुलाई से 19 जुलाई शाम 6:00 बजे तक फॉर्म जमा करना होगा. सभी उम्मीदवारों को सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा के लिए DAF-I ऑनलाइन भरना आवश्यक है.'
आयोग द्वारा DAF 1 भरने के निर्देश upsc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं. वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, CSE मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और समय सारणी परीक्षा से तीन से चार सप्ताह पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. DAF-I जमा करने के बाद डाक पते या ईमेल पते या मोबाइल नंबर में कोई भी बदलाव होने पर तुरंत आयोग को सूचित करना होगा.
अभी DAF 1 भरने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in