UPSC CDS I 2024: 21 अप्रैल को एग्जाम, यहां देखें यूपीएससी सीडीएस के लिए योग्यता और जरूरी डिटेल्स

UPSC CDS I 2024 Notification out: विभिन्न भारतीय सैन्य संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 457 रिक्तियों में एंट्री के लिए यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा 2024 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC CDS I 2024: ऑनलाइन आवेदन शुरू UPSC CDS I 2024: ऑनलाइन आवेदन शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

UPSC CDS I 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस एकेडमी (UPSC CDS) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 20 दिंसबर 2023 से शुरू हो चुकी है.

यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सीडीएस 2024 के ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंहर से 09 जनवरी 2024 शाम 06 बजे तक चलेंगे. एप्लीकेशन में ऑनलाइन करेक्शन के लिए 10 से 16 जनवरी तक समय दिया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 457 वैकेंसी भरी जाएंगी. कोर्स जनवरी 2025 से शुरू होगा.

Advertisement

UPSC CDS I Exam 2024: अप्रैल में होगा एग्जाम
विभिन्न भारतीय सैन्य संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 457 रिक्तियों में एंट्री के लिए यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा 2024 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. पाठ्यक्रम जनवरी 2025 में शुरू होंगे. पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें.

UPSC CDS Vacancy: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100 पद
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- 32 पद
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद-32 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 116वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) - 275 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 30वीं एसएससी महिला (एनटी) - 18 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 457 पद

शैक्षणिक योग्यता

Advertisement
  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) और ऑफिसर एकेडमी ट्रेनिंग (OTA), चेन्नई के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष होना चाहिए.
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
  • वायु सेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किया होना चाहिए.

आयु सीमा

  • आईएमए के लिए - अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ हो, वे ही पात्र हैं.
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए - केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ हो.
  • वायु सेना अकादमी के लिए - 1 जनवरी 2025 को 20 से 24 वर्ष.
  • ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए - (पुरुषों के लिए एसएससी कोर्स) केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ हो.
  • ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए - (एसएससी महिला गैर-तकनीकी पाठ्यक्रम) अविवाहित महिलाएं, निःसंतान विधवाएं जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है और निःसंतान तलाकशुदा (तलाक के दस्तावेजों के कब्जे में) जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है वे पात्र हैं. उनका जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए.

UPSC CDS 1 2024 का नोटिफिकेशन यहां देखें-

Advertisement

जानिए कैसे करें आवेदन?
योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और होम पेज पर दिए गए लिंक 'OTR for examinations of UPSC and online application' पर क्लिक करें. अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें. एग्जाम सेंटर सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें. अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement