UPPSC: प्रिंसिपल, लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती, देखें- नोटिफिकेशन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)  में आवेदन कर सकते हैं. यहां प्रिंसिपल, लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. जानें- कैसे करना है आवेदन...देखें भर्ती का नोटिफिकेशन

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन सभी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख  24 अक्टूबर 2019 है. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नीचे भर्ती और पदों से जुड़ी हुई जानकारियां दी गई है.

Advertisement

पदों की जानकारी

- असिस्टेंट डायरेक्टर : 02 पद

- प्रिंसिपल: 01 पोस्ट

- मेडिकल ऑफिसर: 18 पद

- राज्य के सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर के लिए भर्ती: 02 पद

-  लेक्चरर "शल्य तंत्र": 01 पद

- सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर: 04 पद

- सरकारी युनानी मेडिकल कॉलेजों में रीडर जराहत के पद पर भर्ती: 01 पद

- सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर मुनैफ-उल-अज़ा के पद पर भर्ती: 01 पद

- सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में रीडर इल्मुल अत्फाल: 01 पद

- सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर मुनैफ-उल-अजा के पद पर भर्ती- 04 पद

- रीडर निसवान : 01 पद

- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 04 पद

- सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में लेक्चर- 04 पद

- सरकारी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर इल्मुल अत्फाल के पदों पर भर्ती: 01 पद

Advertisement

कैसे करें भर्ती के लिए आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन करें.

स्टेप 2- "All notifications/advertisement" पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको भर्ती का नोटिफिकेशन दिखेगा.

स्टेप 4- "Advertisement number - 2/2019-2020" पर क्लिक करें.

स्टेप 5- क्लिक करने की अप्लाई करें.

स्टेप 6-  रजिस्ट्र करें और ऑनलाइन फीस भरें. जिसके बाद सबमिट करें.

भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement