UP Police Recruitment 2023: जारी हुआ 60,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन, देखें डिटेल्स

UP Police Constable Recruitment 2023 Notification: UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी.

Advertisement
UP Police constable Recruitment 2023 Notification Out UP Police constable Recruitment 2023 Notification Out

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

UP Police constable Recruitment 2023 Notification: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने 5 साल बाद एक बार फिर सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्स्टेबल पद पर 60,000 से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. हालांकि परीक्षा से पहले रिक्तियों में बदलवा भी हो सकता है. महिला व पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP Police Constable Vacancy: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • अनारक्षित: 24102 पद
  • ईड्ब्ल्यूएस: 6024 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग: 16264 पद
  • अनुसूचित जाति: 12650 पद
  • अनुसूचित जनजाति: 1204 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 60244 पद

12वीं पास करें आवेदन
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. DOEACC/NIELT सोसाइटी से कंप्यूटर में 'O' लेवल का सर्टिफिकेट, प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल की सेवा या राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को प्रेफरेंस दी जाएगी.

Advertisement

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

UP Police constable Recruitment 2023 Notification

इतना मिलेगा वेतन
कॉन्स्टेबल पद पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को पे बैंड - 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान में पे मैट्रिक्स 21700 रुपये का वेतन दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क
आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से 2023 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2024 तक चलेगी. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 18 जनवरी 2024 तक समय दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.

इन 8 शहरों में होंगे फिजिकल टेस्ट
भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में कंपनियों को नियम कानून भी से भी अवगत करा दिया है. इससे पहले जानकारी दी गई थी कि लिखित परीक्षा कराने के बाद फिजिकल टेस्ट जिन 8 शहरों में होंगे उसमें प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी शामिल है. परीक्षा करने वाली एजेंसी से 16 अक्टूबर तक EOI यानी Expression Of Interest भर्ती बोर्ड ने मांगे है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement