UGC NET 2022: खुशखबरी! यूजीसी नेट दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, लेकिन नहीं मिलेगी ये सुविधा

ugcnet.nta.nic.in, UGC NET December 2022 Registration Reopen: एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाकर 23 जनवरी 2023 कर दी है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 तक थी. परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement
 UGC NET December 2022: जानिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UGC NET December 2022: जानिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

UGC NET December 2022 Registration Reopen: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. एनटीए ने यूजीसी नेट 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे अब एनटीए यूजीसी की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाकर 23 जनवरी 2023 कर दी है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 तक थी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, विस्तारित तिथि 21 जनवरी से 23 जनवरी, 2023 तक है. आवेदन शुल्क के सफल अंतिम लेनदेन की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2023 तक है. 

एनटीए ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन कर सकते समय इस बात का ध्यान रखें की फॉर्म में दर्ज की जा रही जानकारी सही हो. क्योंकि बढ़ी हुई अवधि के दौरान जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उन्हें एप्लीकेशन करेक्शन को मौका नहीं दिया जाएगा.

UGC NET 2022 December: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4:आवेदन पत्र भरें और भुगतान करें.
स्टेप 5:एक बार फॉर्म भरने के बाद दोबारा पढ़ लें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: कंफर्मेसन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

UGC NET दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

यहां देखें जरूरी नोटिस-
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement