UGC NET Exam: यूजीसी नेट आवेदकों को मिली ये सुविधा, फौरन उठाएं फायदा

ugcnet.nta.nic.in, UGC NET December 2022: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 थी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने उन उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन करेक्ट करने की सुविधा दी है.

Advertisement
UGC NET December 2022 जानिए एप्लीकेशन करेक्शन का तरीका UGC NET December 2022 जानिए एप्लीकेशन करेक्शन का तरीका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

UGC NET December 2022 Application Correction: यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए जरूरी अपडेट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2022 आवेदकों के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन की है, अगर कोई उम्मीदवार अपने फॉर्म में दी गई जानकारी ठीक करना चाहता है तो वह इस सुविधा का फायदा उठाकर करेक्शन कर सकता है. 

Advertisement

यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 थी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है केवल वे उम्मीदवार ही करेक्शन विंडो का फायदा उठा सकते हैं. आवेदक, यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 करेक्शन विंडो की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यूजीसी नेट करेक्शन विंडो 19 जनवरी को खोली गई है और उम्मीदवार 20 जनवरी रात 11:50 बजे तक एप्लीकेशन करेक्शन कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 'उम्मीदवार यह सुनिश्चित करेगा कि जानकारी (जैसे, उसका नाम, माता का नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी, पीडब्ल्यूडी स्थिति, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र के लिए शहरों की पसंद आदि) उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा प्रदान किए गए सही हैं और आवेदक के ही हैं.

Advertisement

UGC NET December 2022: जानिए कैसे करें करेक्शन
स्टेप 1: यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर एप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स एडिट करें
चरण 5: फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

बता दें कि UGC NET दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card 2022) फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. परीक्षा, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement