UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट एप्लीकेशन करेक्‍शन का आखिरी मौका आज, यहां से करें लॉगिन

UGC NET 2023 Application Correction: फॉर्म करेक्‍शन लिंक आज रात 11.50 बजे तक लाइव रहेगा. इच्‍छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर लॉगिन कर सकेंगे और अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

Advertisement
UGC NET 2023 Application Correction UGC NET 2023 Application Correction

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

UGC NET 2023 Application Correction: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 20 जनवरी, 2023 को यूजीसी नेट 2023 एग्‍जाम के लिए करेक्शन विंडो बंद कर देगी. फॉर्म करेक्‍शन लिंक आज रात 11.50 बजे तक लाइव रहेगा. इच्‍छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर लॉगिन कर सकेंगे और अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन फॉर्म में करेक्‍शन करने के लिए, उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क भी जमा करना होगा. बता दें कि उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्‍शन का एक ही मौका दिया जाएगा. आज शाम करेक्‍शन विंडो बंद होने के बाद फॉर्म में सुधार का और मौका नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

NTA UGC NET 2023: ऐसे करें करेक्‍शन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
स्‍टेप 3: फॉर्म में करेक्‍शन करें और सेव कर दें.
स्‍टेप 4: ऑनलाइन माध्‍यम से निर्धारित फीस का भुगतान करें.
स्‍टेप 5: फाइनल सब्मिट कर अपने पास फॉर्म डाउनलोड कर लें.

NTA ने पिछले सप्‍ताह नोटिस जारी कर आयुसीमा के मानदंडों में भी बदलाव किया है. ऐसे में जो उम्मीदवार UGC NET Dec 2022 के लिए असिस्‍टेंट प्रोफेसर और JRF के बजाय केवल असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे भी आवेदन में संशोधन कर सकते हैं. अन्‍य डिटेल्‍स के लिए उम्मीदवार NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

अभी लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement