UGC NET 2023: 21 फरवरी से शुरू होंगे यूजीसी नेट एग्जाम, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, देखें तरीका

ugcnet.nta.nic.in, UGC NET 2023 Registration & Exam Date: यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है, जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 18 जनवरी है.

Advertisement
UGC NET 2023 Registration UGC NET 2023 Registration

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

UGC NET 2023 Registration & Exam Date: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) 2023 एग्जाम 21 फरवरी से शुरू होंगे. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने वाले हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूजीसी नेट के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यूजीसी नेट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है, जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 18 जनवरी है. उम्मीदवार 19 जनवरी से 20 जनवरी तक एप्लीकेशन करेक्शन कर सकते हैं. यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

Advertisement

यूजीसी नेट 2023 आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये है. सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 275 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

How to Apply UGC NET 2023: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UGC NET December 2022 application form' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: फीस जमा करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

आयु सीमा में हुआ बड़ा बदलाव
JRF के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा की गणना करने की लास्‍ट डेट तय करने के लिए उम्मीदवारों से अभ्यावेदन प्राप्त करने के बाद एजेंसी ने JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा में संशोधन किया है. आयु की गणना के लिए निर्धारित लास्‍ट डेट में बदलाव किया गया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UGC के NET ब्यूरो ने NTA से JRF के लिए आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा को 01 फरवरी 2023 के बजाय 01 दिसंबर 2022 तय करने का अनुरोध किया है. एजेंसी ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2022 यूजीसी-नेट के लिए जेआरएफ आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा निर्धारित करने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर 2022 है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. 

Advertisement

यहां देखें आयु सीमा का जरूरी नोटिस-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement