UGC NET 2023 Schedule: 13 जून से शुरू होंगे यूजीसी नेट एग्जाम, यहां देखें फेज-I, II का पूरा शेड्यूल

UGC NET 2023 Exam Schedule released: यूजीसी नेट परीक्षा के माध्‍यम से उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्‍यता प्राप्‍त करते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. एनटीए ने यूजीसी नेट फेज-I और II का सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है.

Advertisement
UGC NET 2023: एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक UGC NET 2023: एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

UGC NET 2023 Exam Schedule Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) जून 2023 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. यूजीसी नेट 2023 की परीक्षाएं 13 से 22 जून तक दो फेज में आयोजित की जाएंगी. फेज-I की परीक्षाएं 13 जून से शुरू होंगी. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून 2023 के लिए आवेदन किया था, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डिटेल्स एग्जाम शेड्यूल या डेटशीट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

UGC NET 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है. यूजीसी नेट परीक्षा के माध्‍यम से उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्‍यता प्राप्‍त करते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. परीक्षा के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

How to Download UGC NET 2023 Schedule: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम शेड्यूल
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ' Examination Schedule of UGC - NET June 2023 Phase - I' या  'Examination Schedule of UGC - NET June 2023 Phase - II' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एग्जाम शेड्यूल का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

फेज-I एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

फेज-II एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि यूजीसी नेट फेज-I एग्जाम 13 से 17 जून तक आयोजित की जाएगी जबकि फेज-II एग्जाम 19 से 22 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा. एनटीए फेज-I का एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है. एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement