EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School, EMRS) ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर निकाली है. 4000 से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे जल्द से जल्द एकल्व्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
EMRS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों 31 जुलाई 2023 तक आवेदन करने का मौका दिया गया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यहां दी गई जानकारी जैसै वैकेंसी डिटेल्स, एप्लीकेशन फीस और ऑनलाइन आवेदन का तरीका आदि देख सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
EMRS Teaching, Non-Teaching Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
प्रिंसिपल: 303 पद
पीजीटी: 2266 पद
अकाउंटेंट: 361 पद
जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए): 759 पद
लैब अटेंडेंट: 373 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 4062 पद
ईएमआरएस भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न
ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा (ईएसएसई-2023) "ओएमआर आधारित (पेन-पेपर)" मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, पीजीटी (तृतीय भाषा) पद के लिए परीक्षा का भाग-V संबंधित तीसरी भाषा में आयोजित किया जाएगा. वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न 130 अंकों के होंगे और भाषा दक्षता परीक्षा 20 अंकों की होगी. पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू 40 अंकों का होगा.
आवेदन शुल्क
प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये, पीजीटी के लिए 1500 रुपये और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए शुल्क 1000 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ईएमआरएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 4: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
इतनी मिलेगी सैलरी (वेतन मैट्रिक्स)
1. प्रिंसिपल - लेवल 12 (रु. 78800-209200/-)
2. पीजीटी (अंग्रेजी/हिंदी/फिजिक्स/केमिस्ट्री/गणित/अर्थशास्त्र/बायोलॉजी/इतिहास/भूगोल/कॉमर्स/तृतीय
भाषा/कंप्यूटर विज्ञान - लेवल 8 (रु. 47600-151100/-)
3. अकाउंटेंट - लेवल 6 (रु. 35400-112400)
4. जेएसए - लेवल 2 (रु. 19900-63200)
5. लैब अटेंडेंट - लेवल 1 (रु. 18000-56900)
EMRS Recruitment 2023 Notification
aajtak.in