ग्रामीण डाक सेवक पदों पर बंपर भर्ती, साढ़े 8 हजार को मिलेगी नौकरियां

पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट ने तमिलनाडु और ओडिशा में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आप भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट ने कई पदों पर भर्ती निकाली है और इन पदों पर करीब साढ़े हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह भर्ती ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए है, जिसमें कई उम्मीदवारों का नौकरी हासिल करने का सपना पूरा होगा. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.

Advertisement

इस भर्ती में देश के दो राज्यों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें तमिलनाडु और ओडिशा शामिल है. अभी तमिलनाडू और ओडिशा राज्य के पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती में हर जाति वर्ग के आधार पर पदों को आरक्षित किए गए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास किया होना आवश्यक है और उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

तमिलनाडु पोस्टल सर्किल रिक्रुटमेंट- इस भर्ती में तमिलनाडु में 4442 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पेस्केल 10 हजार रुपये होगी. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 2007, ईडब्ल्यूएस के लिए 498, ओबीसी के लिए 1144, एससी के लिए 574, एसटी के लिए 55 पद आरक्षित है. आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2019 है.

Advertisement

ओडिशा पोस्टल सर्किल रिक्रूटमेंट- ओडिशा में 4392 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा, इसमें अनारक्षित पदों के लिए 1751, ईडब्ल्यूएस के लिए 417, ओबीसी के लिए 474, एससी क लिए 652, एसटी के लिए 952 पद आरक्षित है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2019 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement