SSC Admit Card 2022: एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट का एडमिट कार्ड जारी, देखें एग्जाम डेट और वैकेंसी

SSC Scientific Assistant Admit Card 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने भारतीय मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 900 वैकेंसी भरी जाएंगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
SSC Scientific Assistant Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड (Photo Source: Freepik.com) SSC Scientific Assistant Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड (Photo Source: Freepik.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

SSC Scientific Assistant Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब एसएससी की रीजनल्स सेंट्रल रीजन (CR), नॉर्थ वेस्टर्न रीजन (NWR) और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन (NER) की आधिकारिक वेबसाइट जैसे ssc-cr.org, sscner.org.in और sscnr.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एसएससी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) में साइंटिफिक असिस्टेंट ग्रुप 'बी'नॉन गजेटेड  पद पर कुल 900 रिक्तियां भरी जाएंगी.भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

SSC Scientific Assistant Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की उस रीजनल वेबसाइट पर जाएं, जहां से आवेदन किया था.
स्टेप 2: होम पेज पर एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट एग्जाम पैटर्न

  • भर्ती परीक्षा में दो भागों में विभाजित प्रश्न होंगे.
  • भाग 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस सहित प्रत्येक विषय में 25 प्रश्न हैं.
  • भाग 2 में भौतिकी/कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग पर 100 प्रश्न हैं.
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे है.
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement