SSC MTS Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए 12,523 पद रिक्‍त, आज आवेदन का लास्‍ट चांस 

SSC MTS, Hawaldar Notification 2023 @ssc.nic.in: भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 19 जनवरी को रिलीज़ किया गया था और अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट आज 17 फरवरी 2023 है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अप्‍लाई कर सकते हैं.

Advertisement
SSC MTS Recruitment 2023 SSC MTS Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

SSC MTS, Hawaldar Notification 2023 @ssc.nic.in: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTA) और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की आज लास्‍ट डेट है. भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 19 जनवरी को रिलीज़ किया गया था और अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट आज 17 फरवरी 2023 है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अप्‍लाई कर सकते हैं.

Advertisement

ये हैं जरूरी डेट्स
बता दें कि ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 19 फरवरी है जबकि चालान के माध्यम से फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 20 फरवरी, 2023 है. उम्‍मीदवारों के एप्‍लीकेशन करेक्शन विंडो 23 फरवरी को खुलेगी और 24 फरवरी, 2023 को बंद होगी. योग्‍य उम्‍मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टियर 1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. आयोग ने अभी एग्‍जाम डेट की जानकारी जारी नहीं की है.

ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं
आयोग कुल 12,523 रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती करेगा. इसमें से 10,880 पर MTS के और 529 पद हवलदार के हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आयु सीमा सीबीएन (राजस्व विभाग) में MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. 10वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आज ही अपना आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से दर्ज कर दें.

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement