SSC MTS Recruitment 2023: एसएससी एमटीएस की 1558 वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक

SSC MTS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद होने वाली है.

Advertisement
साकेंतिक तस्वीर साकेंतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

SSC MTS Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) की कुल 1558 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2023 को शुरू हुए थे और योग्य आवेदकों को 21 जुलाई तक आवेदन करने का मौका दिया था. हाल ही में आयोग ने नोटिस जारी कर आवेदकों को आखिरी तारीख से पहले आवेदन करने की सलाह दी थी. एसएससी एग्‍जाम कैलेंडर 2023 के अनुसार, एसएससी एमटीएस भर्ती एग्‍जाम 01 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

एसएससी एमटीएस (नॉन-टेक्निकल) के कुल 1198 पद और हवलदार के 360 पद भरे जाएंगे. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

SSC MTS 2023 : ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें.
स्‍टेप 3: सभी जरूरी डिटेल्‍स के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें और सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतार कर दें.

अपनी दर्ज की गई जानकारी को रीचेक कर लें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें. अंत में, भविष्य में उपयोग के लिए सब्‍मिट किए गए आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट अपने पास रख लें. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement