SSC MTS Exam 2022: एसएससी एमटीएस रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट नज़दीक, जल्‍द करें अप्‍लाई

SSC MTS Exam 2022 Registration @ssc.nic.in: ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 19 फरवरी तक है और चालान के माध्यम से भुगतान की लास्‍ट डेट 20 फरवरी, 2023 है. एप्‍लीकेशन करेक्शन विंडो 23 फरवरी को खुलेगी और 24 फरवरी, 2023 को बंद होगी.

Advertisement
SSC MTS Notification 2023 SSC MTS Notification 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

SSC MTS Exam 2022 Registration @ssc.nic.in: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) कल 17 फरवरी, 2023 को एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर देगा. वे सभी उम्मीदवार, जो मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 19 फरवरी तक है और चालान के माध्यम से भुगतान की लास्‍ट डेट 20 फरवरी, 2023 है. एप्‍लीकेशन करेक्शन विंडो 23 फरवरी को खुलेगी और 24 फरवरी, 2023 को बंद होगी. एसएससी एमटीएस कंप्यूटर आधारित परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

इतने पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती अभियान 12523 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इनमें से 9329 रिक्तियां मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) परीक्षा 2023 के लिए हैं. जिसके लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है, जबकि 2665 रिक्तियां मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) पदों के लिए हैं जिसके लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है. सीबीआईसी में हवलदार के पद के लिए 529 रिक्तियां हैं.

आवेदन शुल्‍क और अन्‍य जानकारी
आवेदन करने के लिए 100/- रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा. महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PWd) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक संबंधित डिटेल्‍स उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement