SSC GD Constable 2022: जरूरी नोटिस जारी, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की 24000 से ज्यादा वैकेंसी

SSC GD Constable 2022 Important Notice Out at ssc.nic.in, Sarakri Naukri 2022: जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए आयोग ने जरूरी नोटिस जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 24000 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे.

Advertisement
SSC GD Constable 2022 Important Notice Out SSC GD Constable 2022 Important Notice Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

SSC GD Constable Recruitment 2022 Important Notice Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD Constable Recruitment 2022) का जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने नोटिस जारी कर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीवारों को आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी है. साथ ही आयोग ने साफ किया है कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई नहीं जाएगी. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि उम्मीदवारों के हित में यह दोहराया जाता है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2022 में सिपाही के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि यानी 30 नवंबर 2022 से बहुत पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर देना चाहिए. क्योंकि अंतिम दिनों के दौरान सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट पर लॉग इन करने में परेशानी की संभावना बनी रहती है. इससे बचने के लिए अंतिम तिथि तक इंतजार न करें.

आयोग (एसएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फॉर्म, (CAPFs), एनआईए और एसएसएफ में जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) पदों पर 24,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल और जीडी राइफलमैन भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एसएसी जीजी कॉन्टेबल भर्ती: वैकेंसी, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

Steps to Apply SSC GD Constable 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें और जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: पोस्ट चुनें, एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यहां देखें जरूरी नोटिस-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement