SSC CGL Recruitment 2022 Important Notice: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड लेवल ग्रेजुएट एग्जाम (SSC CGL) 2022 का ग्रुप सी व बी भर्ती का जरूरी नोटिस जारी किया है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठन में ग्रुप बी और सी के 20,000 (टेंटेटिव वैकेंसी) रिक्त पद भरे जाएंगे.
आयोग ने नोटिस जारी कहा कि जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन की लास्ट डेट से पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें ताकि लास्ट मिनट पर होने वाली किसी भी परेशानी से बचा जा सके. आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. आयोग ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन की समय सीमा आगे बढ़ाई नहीं जाएगी.
आयोग ने कहा कि एसएससी सीजीएल 2022 की योजना और सिलेबस 2021 से अलग है जिसकी डिटेल्स पहले ही एग्जाम नोटिफिकेशन में दी गई थी. नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को उनकी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है और उनके पास विभिन्न पदों के लिए जरूरी सभी दस्तावेज हैं. परीक्षा के समय पात्रता और अन्य पहलुओं के लिए आवेदनों की कोई जांच नहीं होगी और इसलिए, उम्मीदवारों का चयन अनंतिम रूप से किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
एसएससी ने सीजीएल भर्ती किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18-20 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
SSC CGL Recruitment 2022 Notification
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in