SSC CGL 2023 Notice: एसएससी ने जारी किया जरूरी नोटिस, इन डेट्स में किया गया बदलाव

SSC CGL 2023 Notice: ऑनलाइन और ऑफलाइन शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट 05 मई, 2023 तक बढ़ा दी गई है. ऑफलाइन चालान के माध्यम से फीस भुगतान की लास्‍ट डेट 06 मई, 2023 तक है. एप्‍लीकेशन करेक्‍शन विंडो 10 मई को खुलेगी और 11 मई, 2023 को बंद हो जाएगी.

Advertisement
SSC CGL 2023 Notice SSC CGL 2023 Notice

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

SSC CGL 2023 Notice: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2023 के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने सीजीएल भर्ती के लिए फीस जमा करने की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है. नए नोटिस के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की लास्‍ट डेट 05 मई, 2023 तक है. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने सीजीएल आवेदन के लिए फीस का भुगतान कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन और ऑफलाइन शुल्क जमा करने की लास्‍ट डेट 05 मई, 2023 तक बढ़ा दी गई है. ऑफलाइन चालान के माध्यम से फीस भुगतान की लास्‍ट डेट 06 मई, 2023 तक है. एप्‍लीकेशन करेक्‍शन विंडो 10 मई को खुलेगी और 11 मई, 2023 को बंद हो जाएगी.

आवेदन फॉर्म में पहली बार संशोधन करने के लिए 200/- रुपये की फीस जमा करनी होगी जबकि दूसरी बार संशोधन के लिए 500/- रुपये की फीस जमा करनी होगी. करेक्‍शन फीस सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एक समान है. एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के तहत 7,500 रिक्तियां भरी जानी हैं. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार वेबसाइट पर चेक करें. 

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement