संबंधित विषय में 55% अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और केवल यूजीसी नेट / एसएलईटी योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरु हो चुकी है. ये आवेदन 26 मार्च 2021 तक किए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि वह आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को पढ़ने के बाद पदों पर आवेदन करें. आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 25 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक है. एग्जाम की तारीख 26 मई है.
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने राज्य के विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग विभागों में सहायक प्रोफेसर पदों की भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uphesconline.org के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर की कुल 2003 रिक्तियों को भरा जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. वे सभी उम्मीदवार जो अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे अब 09 मार्च तक परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा मई में आयोजित की जानी है जिसके लिए एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्ट डेट पहले 02 मार्च 2021 थी. इच्छुक उम्मीदवार NTA UGC की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्टेनो पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है जबकि क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री के साथ कम्प्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है और आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.
अपर डिवीजन क्लर्क / अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर पदों पर चयन लिखित परीक्षा/ वरिष्ठता और फिटनेस/ विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जबकि स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट प्रोसेस से किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जारी किया जाएगा.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 6552 स्टेनोग्राफर और अपर डिवीजनल क्लर्क की भर्ती की जानी है. गजट में जारी रिलीज के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन मार्च/अप्रैल में जारी की जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर आवेदन कर सकेंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 18 फरवरी 2021 से बढ़ाकर 25 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 22 फरवरी 2021 से बढ़ाकर 03 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 08 मार्च 2021 से बढ़ाकर 17 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 09 मार्च 2021 से बढ़ाकर 17 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 मार्च 2021 से बढ़ाकर 19 मार्च 2021
सुपर टीईटी 2021 परीक्षा की तारीख- 11 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 18 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड मिलने की तारीख- 05 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 09 अप्रैल 2021
रिजल्ट की घोषणा- 11 मई 2021
सहायक शिक्षक के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Ed / BTC / D.El.Ed या B.El.Ed या किसी भी संबंधित पाठ्यक्रम का 4 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार का CTET / UTET परीक्षा पास होना भी जरूरी है. हेड मास्टर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ 5 साल का अनुभव का होना जरूरी है. उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गिनती 01 जनवरी 2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लिए 1894 पदों पर निकली भर्ती (सरकारी नौकरी) से जुड़ी प्रक्रिया में काफी बदलाव किए गए हैं. साथ ही इस परीक्षा से जुड़ी तारीखों में भी परिवर्तन किया गया है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 3 मार्च 2021 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
अलग अलग पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है. उम्मीदवारों की आयु 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी, 2022 तक ही की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में विशेष छूट मिलेगी.
जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 02 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 22 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 22 मार्च 2021
पदों का विवरण
सहायक कार्मिक अधिकारी (Asst. Personal Officer)- 11 पद
कनिष्ठ कानूनी अधिकारी (Junior Legal Officer)- 13 पद
कनिष्ठ लेखाकार (Junior Accountant)- 313 पद
स्टेनोग्राफर (Stenographer)- 38 पद
कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक- II (Junior Assistant/Commercial Assistant-II)- 920 पद
कुल पद- 1295
राजस्थान के बिजली विभाग में बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य होंगे. राज्य विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा निकाली गई 1295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस वैकेंसी के तहत 5 बिजली कंपनियों में सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ कानूनी अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, स्टेनोग्राफर और कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक- II पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.