Sarkari Naukri: बिहार में होगी 45 हजार से अधिक सरकारी शिक्षकों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

Government Job in Bihar, Sarkari Naukri 2021: बिहार में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी है. राज्य में जल्द ही प्राथमिक स्कूलों में 40518 शिक्षकों की बहाली होगी. जबकि माध्यमिक स्कूलों में 5334 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement
Sarkari Naukri 2021: Sarkari Naukri 2021:

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होगी भर्ती परीक्षा
  • बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती

Bihar Teacher Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी है. राज्य में जल्द ही 45000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होगी.

बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक के दौरान बीते मंगलवार को शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही प्राथमिक स्कूलों में 40518 शिक्षकों की बहाली होगी. जबकि माध्यमिक स्कूलों में 5334 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement

बिहार राज्य सरकार की तरफ से शिक्षकों की बहाली के लिए जल्द ही अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. शिक्षा विभाग में होने वाली इस भर्ती में हेड टीचर और प्रिंसिपल के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.

45 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा के जरिए की जाएगी.

इस बारे में राज्य शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा 45 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली के जरिए यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement