Sarkari Naukri, Railway Jobs, Bank Jobs: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि इस वक्त रेलवे, बैंक, शिक्षा विभाग समेत कई जगहों पर भर्तियां निकलीं हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक अलग-अलग राज्यों में ये भर्तियां निकली हैं. उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर बंपर भर्ती निकाली है. मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का सुनहरा मौका है.
RRC Railway Recruitment 2022: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 01 अगस्त रात 11:59 बजे तक है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अगस्त माह के पहले सप्ताह से शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने इसी महीने के अंत तक नियुक्ति का शेड्यूल जारी करने का ऐलान किया है. जहां प्रारंभिक शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शेड्यूल जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा, वहीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों (40,000 पदों) की नियुक्ति का शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह तक जारी होगा. इस घोषणा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छी खबर है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. उम्मीदवार आयु में छूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती (ESIC Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से ESIC PGIMSRs और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के कुल 491 पद भरे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
SSC Head Constable पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस और मैथ्स विषयों की इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा पास होने चाहिए. या मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) किया हो. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
दिल्ली पुलिस में नौकरी (Delhi Police Jobs) चाहिए तो योग्य उम्मीदवार हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पद पर आवेदन कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 857 खाली पद भरे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) या स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) या स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (SLET) पास किया होना चाहिए. वहीं योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 62 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Sarkari Naukri 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 917 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें हिंदी, सोशलॉजी, राजनीतिक विज्ञान, बीएड, फिजिक्स, कॉमर्स, बॉटनी, संस्कृत, कृषि अर्थशास्त्र, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन समेत कई विषय शामिल हैं.
Government Jobs 2022: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएचईएससी की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.