Sarkari Naukri 2021: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई सरकारी विभाग में भर्तियां जारी हैं. इन भर्तियों में UPSC, SSC, बैंकिंग, सेना से लेकर रेलवे जैसे कई विभाग शामिल हैं, जिनके लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. यहां भर्तियों की पूरी डिटेल्स लिंक के साथ साझा की जा रही हैं ताकि उम्मीदवारों को आवेदन करने में कोई दिक्कत ना हो.
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सहायक अग्निशमन अधिकारी (AFO) और फायरमैन के 629 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ISRO भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, IIRS में आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक रिक्ति के लिए एक विशिष्ट पोस्ट कोड और आवश्यक योग्यता है. इंटरव्यू की तारीखें पोस्ट कोड के अनुसार तय की गई हैं. भर्ती होने वाले प्रत्येक रिसर्च फेलो को 31,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO में 16 पदों पर भर्तियां निकली हैं. जेआरएफ की इन 16 रिक्तियों वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी डीटेल के लिए कैंडिडेट्स iirs.gov.in पर जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
साथ ही कैंडिडेट्स को अगर इस आंसर-की में दिए गए किसी जवाब को लेकर कोई आपत्ति है, तो वे 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 तक SSO पोर्टल के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को 100 का शुल्क चुकाना होगा. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी एसआई आंसर-की 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग अलग है. MTS पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जबकि अन्य पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन दर्ज कर सकते हैं. पोस्टमैन के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को साइकिल चलाना भी आना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, यूपी सर्कल, लखनऊ ने 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में MTS, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) के पदों पर स्पोर्ट्सपर्सन की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 09 अक्टूबर 2021 से 23 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ये नियुक्तियां डीजल मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, टर्नर, कारपेंटर, पेंटर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, पंप ऑपटेरर, होटल क्लर्क, हाउस कीपर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, वायरमैन, समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी. उम्मीदवार का 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम मध्य रेलवे (RRC WCR) ने विभिन्न ट्रेड्स में कुल 2226 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
भर्तियों की संख्या उत्तर प्रदेश राज्य आरक्षण पॉलिसी के तहत होगी. यूपी के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार आरक्षित पदों पर आवेदन करने के लिए अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे. अन्य राज्यों के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अनारक्षित माने जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत उत्तर प्रदेश स्टेट हेल्थ सोयायटी ने 2400 से अधिक स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. NHM, UP ने कुल 2445 स्टाफ नर्स की कॉन्ट्रैक्ट रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
FSSAI के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission, 7th CPC) के मुताबिक सैलरी मिलेगी. आवेदन के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने डायरेक्टर समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर, 2021 तक है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/ पोस्टमैन पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो और और खेल योग्यता हो. वहीं, एमटीएस के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और खेल योग्यता से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
दिल्ली पोस्टल सर्कल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 221 पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, एमटीएस और पोस्टमैन के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.